Jhalak Dikhhla Jaa 11 winner : ‘झलक दिखला जा’ 11 की विनर बनते ही खुली मनीषा रानी की किस्तम, ट्रॉफी और 30 लाख रुपए के साथ इनाम में मिली ये चीजें

Jhalak Dikhhla Jaa 11 winner Manisha Rani: बिहार की रहने वाली फेमस युट्यूबर मनीषा रानी ने 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 का खिताब जीता है।

  •  
  • Publish Date - March 3, 2024 / 02:18 PM IST,
    Updated On - March 3, 2024 / 02:18 PM IST

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani

मुंबई : Jhalak Dikhhla Jaa 11 winner Manisha Rani: पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन के विजेता का ऐलान हो गया है। बिहार की रहने वाली फेमस युट्यूबर मनीषा रानी ने ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 11 का खिताब जीता है। इस रियलिटी शो में उनके पार्टनर कोरियाग्राफर आशुतोष पवार बने थे. वह भी उनके साथ विनर हैं। मनीषा रानी को झलक दिखला जा की ट्रॉफी के साथ-साथ अन्य कई ईनाम भी मिले हैं। आज हम आपको बताएंगे की मनीषा रानी को ट्रॉफी के साथ और क्या-क्या मिला है।

यह भी पढ़ें : Anant Ambani Most Expensive Watch: अनंत अंबानी की घड़ी देखकर हैरान हुए मार्क जुकरबर्ग, कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश 

मनीषा ने इन गानों पर किया परफॉर्मेंस

बता दें कि, ‘झलक दिखला जा’ सीजन 11 के फ़ाइनल में मनीषा रानी, ​​शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा पहुंचे थे, लेकिन टॉप 3 में मनीषा, शोएब और अद्रिजा ने अपनी जगह बनाई। ‘झलक दिखला जा 11’ के फिनाले में शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और मनीषा रानी ने दमदार परफॉर्मेंस दी। शोएब ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘जिंदा बंदा’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। वहीं, अद्रिजा सिन्हा ने ‘छम्मक छल्लो’, ‘नदिया के पार’ और ‘मूव योर बॉडी’ सॉन्ग पर डांस कर सबका दिल जीता। वहीं मनीषा ने फाइनल परफॉर्मेंस में ठुमकेश्‍वरी’, ‘डू यू लव मी’, ‘परम सुंदरी’ और ‘सामी सामी’ सॉन्ग पर परफॉर्म किया।

मनीषा रानी को इनाम में मिला ये सब

शो की विनर बनी मनीषा रानी को ट्रॉफी के अलावा 30 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली। मनीषा के कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपए मिले। इतना ही नहीं मनीषा और आशुतोष को यस आइलैंड, अबू धाबी की ट्रिप का टिकट भी मिला है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : भाजपा के इस दिग्गज प्रत्याशी ने किया चुनाव लड़ने से इनकार, पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए बनाया था उम्मीदवार 

सपना हुआ सच : मनीषा रानी

‘झलक दिखला जा’ शो का विनर बनने के बाद मनीषा रानी ने अपनी जीत को एक सपना सच होना बताया। मनीषा रानी ने कहा कि, “मैं जजों और दर्शकों के प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन की आभारी हूं। मुझे पता था कि यह अनुभव मेरे जीवन को बदल देगा और यह वास्तव में बदल गया है।” मनीषा रानी ने आगे कहा, “एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में मुझे खुद को साबित करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ी और मेरा हर पल उत्साह से भरा रहा है और एक डांसर के रूप में मेरा विकास हुआ है.” मनीषा, जो कोविड लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम रील्स से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। मनीषा रानी ने अपने कोरियोग्राफर आशुतोष पवार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि आशुतोष ने उनपर विश्वास जताया और उन्हें सपोर्ट किया। मनीषा ने अपनी जीत की जश्न वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp