मुंबई । कमल हासन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। उनकी साल 2022 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम सुपरहिट रही। इस फिल्म की सफलता ने उन्हें एक बार फिर तमिल सिनेमा का नंबर वन अभिनेता बना दिया है। विक्रम के बाद कमल हासन ने निगेटिव रोल करने का फैसला किया है। प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के में कमल हासन मेन विलेन का रोल प्ले कर रहे है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 80 करोड़ से भी ज्यादा की फीस ली है।
यह भी पढ़े : शिक्षा के मंदिर में हैवानियत, शिक्षक ने की 8वीं क्लास के छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत
अब खबरें निकल कर सामने आ रही है कि प्रशांत नील की अगली फिल्म में कमल हासन विलेन के रोल में दिखाई देने वाले है। एनटीआर 31 में कमल हासन मेन विलेन के रोल में दिखाई दे सकते है। सालार को रिलीज करने के बाद प्रशांत नील जूनियर एनटीआर के साथ इस फिल्म की शूटिंग में लग जाएंगे। यदि ऐसा होता है तो ये फिल्म वाकई 1 हजार करोड़ से भी ज्य़ादा की कमाई करने वाली है।