“भाभीजी घर पर हैं” सीरियल में हुए विवाद के बाद जब शिल्पा शिंदे रियलिटी शो बिग बॉस में गई और जिस प्रकार से उनके पहले के दो हफ्तों का खेल रहा, उसे देख किसी ने भी अंदाजा नहीं लगाया होगा कि शिल्पा विनर बनेंगे, लेकिन दूसरे के बाद उनके खेल में हुए बदलाव ने उन्हें बिग बॉस-11 का विनर बना दिया. अब विनर बनने की खुशी में लगाये गए ठुमकों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।
आपको बता दें कि बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद शिल्पा अब अपने फैमिली और फ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही हैं। मंगलवार रात को वह टीवी प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा की पार्टी में पहुंची थी।
शिल्पा शिंदे अक्सर बिग बॉस के घर में भी कहती थी कि उन्हें अब टीवी में काम नहीं करना है, बिग बॉस जीतने के बाद शिल्पा ने साफ कह दिया है कि वो अब टेलीविजन के बजाय फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी।
वेब डेस्क, IBC24