सिद्धार्थ मल्होत्रा के पापों का हिसाब करेंगे अजय देवगन, रिलीज़ हुआ फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर

Ajay Devgan will calculate the sins of Siddharth Malhotra, the trailer of the film Thank God released

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 11:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

trailer of the film Thank God released: मुंबई : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड का पोस्टर हुआ रिलीज़। इस फिल्म में अजय पहली बार एक अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। वही इस फिल्म के 3 मिनट 6 सेंकड के ट्रेलर को देखकर लग रहा है की ये फिल्म जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर होगी। इस फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए अजय देवगन ने लिखा की इस दिवाली, आपके परिवार और आपके साथ एक खेल खेलने आ रहे हैं चित्रगुप्त । फिल्म 25 अक्टूबर को देखें। फिल्म यमलोक की कहानी पर आधारित होगी और अजय यमदूत या चित्रगुप्त के किरदार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़े: Live Update : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस नहीं BJP परिवारवाद से घिरी है…

चित्रगुप्त के रोल में नजर आएंगे अजय

trailer of the film Thank God released: वही अगर इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात की जाए तो, इस फिल्म में अजय के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएगे। जो कि इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएगे। इसके साथ ही इस फिल्म में एक्ट्रेस रकुल प्रीत उनकी प्रेमिका की भूमिका में नजर आ सकती हैं। इसके साथ ही आपको बात दें की इस फिल्म को इंदर कुमार डायरेक्टर कर रहे है। बता दें कि 3 मिनट के ट्रेलर को लोग जमकर पसंद कर रहे है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर छा गया। वही अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है।

यह भी पढ़े:लद्दाख में सैनिकों का पीछे हटना ‘सकारात्मक संकेत’: चीन