मुंबई । Ajay Devgan’s Bhola created history before its release अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के चलते सुर्खियां बटोर रहे है। फिल्म के दो टीजर सामने आ चुके है। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। बीते दिनों फिल्म से इसका पहला रोमांटिक गाना ‘नजर ना लग जाए’ रिलीज किया गया था। जिसने आते ही धमाल मचा दिया।
Ajay Devgan’s Bhola created history before its release फिल्म को इसी महीने के 30 तारीख को रिलीज किया जाना है। ऐसे में इस फिल्म के प्रमोशन में किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाहते। फिल्म का ट्रेलर मार्च महीने के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा। जिसकी जानकारी फिल्म के मेकर्स ने खुद दी है। भोला वैसे तो साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है लेकिन फैंस अजय देवगन की वजह से इस रीमेक फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। यह पहली हिंदी फिल्म होगी जिसका ट्रेलर आईमैक्स 3डी (IMAX 3D) फॉर्मेट में होगा। उम्मीद की जा सकती है कि ट्रेलर कुछ ऐसे एक्शन सीक्वेंस और विजुअल्स से भरा होगा जो पहले कभी नहीं देखे गए हैं. मुंबई में 6 मार्च को एक ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट होगा।