‘दृश्यम 2’ से भी खतरनाक होगी अजय देवगन की ये फिल्म, टीजर देखकर थर-थर कांपने लगेंगे…
'दृश्यम 2' से भी खतरनाक होगी अजय देवगन की ये फिल्म : Ajay Devgan's film will be more dangerous than 'Drishyam 2', you will start trembling after seeing the teaser...
मुंबई । अजय देवगन के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर है। उनकी हालिया रिलीज ‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी नेक्स्ट लेवल की है। इसी बीच अजय ने मौके पर चौका लगाचे हुए अपनी नई फिल्म भोला का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया।
यह भी पढ़ें : ‘दृश्यम 2’ से भी खतरनाक होगी अजय देवगन की ये फिल्म, टीजर देखकर थर-थर कांपने लगेंगे…
46 सेकंड का यह वीडियों काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है। भोला साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का रीमेक है। फिल्म को अजय देवगन ही डायरेक्ट कर रहे है। कल इस फिल्म का टीजर आने वाला है। जिसके बाद फैंस इस फिल्म के प्रति कितानें Interested है वो पता चल जाएगा। बाकि फिल्म में अजय के साथ साथ तब्बू मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली है।
AJAY DEVGN LAUNCHES MOTION POSTER OF ‘BHOLAA’… Here’s the #MotionPoster of #AjayDevgn‘s fourth directorial #Bholaa… In #3D… #BholaaTeaser tomorrow. pic.twitter.com/xG6f0qbnqv
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 21, 2022

Facebook



