मुंबई । अजय देवगन की भोला सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा।भोला एक्शन से भरपूर फिल्म है। जिसमें कई सारे ऐसे सीन भी है, जो अजय एक बेहतरीन डायरेक्टर बनाने का काम करता है। फिल्म का बीजीएम और कलर ग्रेडिंग काफी अच्छी है लेकिन स्क्रीन प्ले में ढेर सारे लूप होल है। इसके बावजूद अजय की शानदार अदायगी आपको सीट पर बांधे रखेगी।
यह भी पढ़े : Morena News: जिले भर में फैल सकती है बेरोजगारी..! दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी की हत्या के बाद संघ ने दी बड़ी चेतावनी
फिल्म को रिलीज हुई चार दिन पूरे हो चुके है। शुरुआती चार दिनों के आधिकारिक कलेक्शन भी सामने आ गए है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 44.28 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन 11.20 करोड़, दूसरे दिन 7.40 करोड़, तीसरे दिन 12.20 करोड़, चौथे दिन 13.48 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
#AjayDevgn’s #Bholaa has seen a massive jump on Sunday with all centres getting increased footfalls earning 13.48 cr. The film has earned a total of 44.28 cr over the 4 days weekend.
Bholaa is expected to sustain the buzz and continue growing over the week.
First Weekend:…
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 3, 2023
यह भी पढ़े : इस एप पर देता था जॉब का ऑफर, टास्क पूरा करने पर मिलता था बोनस, फिर पलक झपकते ही….