akshay Kumar on rajasthan/ image source: ANI x handle
Akshay Kumar on Rajasthan: जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार आज को जयपुर पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई. मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे पर्यटन और फिल्म नीति की जानकारी दी। अक्षय कुमार ने भी राजस्थान में शूटिंग के अपने अनुभव साझा किए। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच बैठक लंबे समय तक चली जिसमें राजस्थान की नई पर्यटन नीति, फिल्म नीति और राज्य में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: After meeting CM Bhajanlal Sharma, Actor Akshay Kumar says, “This isn’t my first time here. I’ve done about ten films here in my career. I was telling our Chief Minister a short story. I was shooting a film at Chomu Palace. At 4:30 in the morning, as… https://t.co/r16Aux51LS pic.twitter.com/iBMI76gqN7
— ANI (@ANI) November 27, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, “मैं पहली बार यहां नहीं आया हूं। मैंने अपने करियर में यहां करीब दस फिल्में की हैं। मैं अपने मुख्यमंत्री को एक छोटी कहानी सुना रहा था। मैं चोमू पैलेस में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था। सुबह 4:30 बजे, हमेशा की तरह, मैं व्यायाम करता हूं। काफी ठंड थी। वहां के चौकीदार ने मुझे देखा, तो उसने अपना कंबल निकाला और कहा, ‘इसे रख लो, तुम हमारे मेहमान हो….’ यहां का आतिथ्य वाकई अद्भुत है… यह सच है कि अगर कोई आतिथ्य सीखना चाहता है, तो उसे यहां सीखना चाहिए… हमने कई चीजों पर चर्चा की… राजस्थान एक बड़े विजेता के रूप में उभर रहा है। इसलिए मैं यहां और फिल्मों की शूटिंग के लिए आने के लिए उत्सुक हूं… यहां आते समय मैंने जो बुनियादी ढांचा देखा। जयपुर में बुनियादी ढांचे में काफी बदलाव हुए हैं, और चीजें बहुत तेजी से आगे बढ़ी हैं।”
Akshay Kumar on Rajasthan: मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि राजस्थान में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाए ताकि फिल्म निर्माण से जुड़े सभी अनुमोदन तेज और सरल तरीके से उपलब्ध कराए जा सकें।
Akshay Kumar on Rajasthan: अक्षय कुमार ने बैठक के दौरान कहा कि राजस्थान देश के उन चुनिंदा राज्यों में है जहां फिल्म शूटिंग के लिए प्राकृतिक लोकेशन, विरासत, संस्कृति और शानदार मेजबानी एक साथ मिलती हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग चोमू सहित कई स्थानों पर की थी। अक्षय ने बताया कि राजस्थान की मेजबानी, सुरक्षा व्यवस्था और सहयोगी वातावरण ने उनके शूटिंग अनुभव को यादगार बना दिया। उन्होंने लोकेशन उपलब्धता, प्रशासनिक सहयोग और शूटिंग अनुमति प्रक्रिया की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि राजस्थान को देश का प्रमुख फिल्म डेस्टिनेशन बनाया जाए। उन्होंने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से शूटिंग की प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ ही विभिन्न शहरों में शूटिंग के लिए जरूरी अनुमतियां अब तेजी से उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म सिटी की स्थापना पर गंभीरता से काम किया जा रहा है ताकि राजस्थान में फिल्म निर्माण, पोस्ट प्रोडक्शन और स्टूडियो सुविधाओं का एक बड़ा केंद्र विकसित किया जा सके।