‘अजय देवगन’ की अब खैर नहीं ‘DRISHYAM 2’ में हुई इस ‘धाकड़ एक्टर’ की एंट्री, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे…

'अजय देवगन' की अब खैर नहीं 'DRISHYAM 2' में हुई इस 'धाकड़ एक्टर' की एंट्री : Akshaye khanna ruined will ajay devgan & shriya saran life

‘अजय देवगन’ की अब खैर नहीं ‘DRISHYAM 2’ में हुई इस ‘धाकड़ एक्टर’ की एंट्री,  नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे…
Modified Date: December 3, 2022 / 06:18 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:18 pm IST

मुंबई । अजय देवगन इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘DRISHYAM 2’ को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म में अजय के अलावा साउथ ब्यूटी श्रिया शरण, तब्बू, रजत कपूर जैसे स्टार्स दिखाई देंगे। अब ‘DRISHYAM 2’ से एक बिग अपडेट निकल कर सामने आई है। जिसके मुताबिक इस फिल्म में अक्षय खन्ना की एंट्री हुई है। अक्षय खन्ना इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी के रोल में दिखाई दे सकते है। मेकर्स ने आज फिल्म से उनका पहला लुक आउट किया है। जो देखने में काफी इंप्रेसिव लग रहा है। ग्रे कलर के शूट में अक्षय काफी डैसिंग लग रहे है। पोस्टर में वे इंटेस लुक मे दिख रहे है।

यह भी पढ़े :   सीएम शिवराज ने की समीक्षा बैठक, जल जीवन मिशन में हो रही लापरवाही पर लिए बड़े एक्शन

 

 ⁠

जिसे देखकर लग रहा है कि वे ‘DRISHYAM 2’ में अजय देवगन के साथ माइंड गेम खेलने वाले है। ‘DRISHYAM 2′ 18 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे है।’DRISHYAM 2’ के जरिए शायद अजय एक हिट फिल्म दे पाए।  ‘DRISHYAM 2’ का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। ये फिल्म मोहन लाल की इसी नाम से आई ‘DRISHYAM 2’ का आधिकारिक रीमेक है।  इस फिल्म के पहले पार्ट को निशिकांत कामत ने किया था। जिनका साल 2020 में निधन हो गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिषेक पाठक निशिकांत कामत जैसा कमाल दिखा पाते है या नहीं।

यह भी पढ़े : Karnataka Hijab Controversy: कर्नाटक हिजाब विवाद पर फैसला: दोनों जजों की अलग अलग राय, अब तीन जजों की बेंच करेगा अंतिम निर्णय


लेखक के बारे में