Alanna Panday Bold Photos इन दिनों अलाना अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. इतना ही नहीं अलाना का यह पोस्ट इतना वायरल हो रहा है। (फोटो आभार : Instagram @alannapanday)
257857359_412844183852048_7387571591558230388_n
Alanna Panday Boyfrind दोनों के बीच काफी रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है, इस तस्वीरों में कभी ये प्रेमी जोड़ा नहाते हुए एक दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @alannapanday)
Alanna Panday Hot इस Photos में अलाना पांडे और आइवर मैक्क्रे काफी बोल्ड अंदाज में अलग अलग लोकेशन पर नजर आ रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @alannapanday)
Alanna Panday Latest Photos बीते दिनों ही आइवर ने अलाना को शादी के लिए प्रपोज किया था, उन्होंने इस पल को खास बनाने के लिए इसे ड्रोन के जरिए शूट किया था, बड़े से खूबसूरत बीच पर उन्होंने मैरी मी लिखकर अलाना को डायमंड रिंग पहनाई थी, खुद अलाना ने इस प्रपोजल को सपने के सच होने जैसा बताया था। (फोटो आभार : Instagram @alannapanday)
Alanna Panday water baby :वाटर बेबी और जलपरी कहलाने वालीं अलाना पांडे अब सगाई के बाद अपने मंगेतर आइवर मैक्क्रे के संग सुपरबोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं, उन्होंने एक फ़ोटोज़ शेयर करके इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। (फोटो आभार : Instagram @alannapanday)
Alanna Panday एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की चचेरी बहन अलाना पांडे (Alanna Panday) बीते दिनों अपनी सगाई को लेकर सुर्खियों में रहीं है। (फोटो आभार : Instagram @alannapanday)
Alanna Panday Images बता दें कि अलाना पांडे एक सोशल मीडिया सेनसेशन बन गई हैं, ये बात हम दावे के साथ कह रहे हैं, वे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से तहलका मचा रही हैं, अक्सर वह अपने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्क्रे के साथ कोजी फोटो पोस्ट करती हैं. दोनों की ये फोटोज लोगों के दिलों-दिमाग पर छा रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @alannapanday)