नई दिल्ली। 64वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में आलिया भट्ट ने आलिया भट्ट सबके सामने रणबीर कपूर को चूम कर उन्हें ‘आई लव यू’ बोल खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया। आलिया की फिल्म राजी ने इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में धूम मचा दी। इस फिल्म ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए है। लेकिन इस अवॉर्ड शो में असली रंग तब देखने को मिला जब आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को चूम कर उन्हें ‘आई लव यू’ बोला। पिछले काफी समय से दोनों के बीच मोहब्बत की खबरें आ रहीं थीं । आलिया-रणबीर के शादी के भी चर्चे हैं। दोनों के रिश्ते से भट्ट और कपूर परिवार भी बेहद खुश हैं। कई मौकों पर दोनों के परिजनों ने आलिया-रणबीर के रिश्ते को अपनी सहमति दी है।
ये भी पढ़ें-उरी फेम यामी गौतम ने महिला दिवस पर लड़कियों को दिया ख़ास संदेश
आलिया भट्ट के प्यार के इजहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शनिवार रात अवॉर्ड शो में फिल्म ‘राजी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार लेने के लिए मंच पर आईं आलिया ने रणबीर को अपने लिए ‘बेहद खास’ बताया।
आलिया भट्ट के इस बेबाक अंदाज ने जहां मौजूद दर्शकों को चौंका दिया, वहीं रणबीर कपूर भी एक बारगी सरपका गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आलिया रणबीर को ‘आई लव यू’ कहती नजर आ रही हैं, वहीं रणबीर शर्माते नजर आ रहे हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड में रणबीर कपूर को ‘संजू’ में उनके किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, विजेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा होते ही उनके बगल में बैठीं आलिया ने उन्हें गले से लगा लिया और उनके गाल को चूम लिया।
ये भी पढ़ें- ‘कलंक’ में दिखेंगे संजय दत्त-माधुरी दीक्षित, 22 साल का इंतजार होगा …
इसके बाद, रणबीर कपूर अपनी दूसरी तरफ बैठे ‘संजू’ के अपने सह-कलाकार विक्की कौशल की तरफ घूम गए और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर चूमा। आलिया भट्ट और रणबीर को फिल्मफेयर ट्रॉफी पकड़े देखकर रणबीर की मां नीतू कपूर बहुत खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुशी जताते हुए लिखा, “और ऐसे क्षण आपके सारे तनाव को भुला देते हैं। शुभकामनाएं, बेहद गर्व और खुशी.” । आलिया और रणबीर दोनों की रियल लाइफ की जोड़ी अब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रील लाइफ में दिखाई देगी ।