Allu Arjun के बयान ने मचाई खलबली, हिंदी फिल्मों को लेकर कह गए ऐसी बात…

Allu Arjun के बयान ने मचाई खलबली, हिंदी फिल्मों को लेकर कह गए ऐसी बात : Allu Arjun's statement created panic, said such a thing about Hindi films...

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

allu arjun

मुंबई । मेजर फिल्म के प्रेस कांफ्रेस में महेश बाबू ने हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर विवादित बयान दे दिया। जिसके बाद हिंदी फिल्मों के फैंस ने सोशल मीडिया में उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। देखते ही देखते ये मामला बढ़ गया और तेलुगु सुपरस्टार ने मीीडया के सामने आकर अपनी इस बात की सफाई दी।

Read more :  बेटी पर बुरी आत्मा का साया है…’, झाड़ फूंक करने आए तांत्रिक ने मां के सा​मने ही बेटी के साथ किया ये काम

महेश के बाद तेलुगु सिनेमा के दूसरे स्टार अल्लू अर्जुन ने हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। अल्लू ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर कहा मैं हिंदी में एक्टिंग  करते हुए असहज महसूस कर सकता हूं लेकिन बॉलीवुड में काम करने में मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है।

Read more :  सावन महीने में नदी किनारे प्रकट हुए भगवान भोलेनाथ, दर्शन कर लोगों ने लिया आशीर्वाद

फैंस अल्लू के इस बयान को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अर्जुन की पुष्पा ने कोविडकाल में हिंदी बेल्ट से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अल्लू की फैन फॉलोइंग बगैर पुष्पा के बाद से काफी बढ़ गई हैं लेकिन इससे पहले भी अल्लू अर्जुन हिंदी में साउथ के बडे़ बड़े स्टार से ज्यादा फेमस थे। पुष्पा की सफलता ने उनके स्टारडम और फैनबेस को कई गुना बढ़ा दिया ।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें