अमेज़ॉन ने आर.माधवन को दिया सरप्राइज !

अमेज़ॉन ने आर.माधवन को दिया सरप्राइज !

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 10:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

आर माधवन को आज अमेज़ॉन इंडिया से एक विशेष सरप्राइज मिला है। जिसे माधवन सोशल मीडिया पर भी शेयर किये हैं। दरअसल उन्हें अमेज़ॉन की तरफ से मिला है ब्रेथ का लोगो, जिसे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर केवल 2018 रिलीज के लिए तैयार किया गया था.

 

माधवन ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा,”यह आपके लिए और साथ ही मेरे लिए एक बड़ा सरप्राइज है! चलो इसे एक साथ अनावरण करते हैं.

 

इनसाइड एज की बड़ी सफलता के बाद, अमेज़ॉन अपने अगले मूल शो ब्रेथ को लॉन्च करने के लिए तैयार है.यह आम जनता के लिए निश्चित रूप से यादगार पल होगा, क्योंकि माधवन पहली बार डिजिटल सीरीज़ में नज़र आएंगे।इस श्रृंखला में आर माधवन, अमित साध, और सपना पब्बी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।