Amitabh Bachchan birthday : बिग बी के जन्मदिन पर दर्शकों को बड़ा तोहफा, मात्र इतने रुपए में देख सकेंगे फिल्म “गुडबाय”

Amitabh Bachchan birthday : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के होने जा रहे है।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

Amitabh Bachchan

मुंबई : Amitabh Bachchan birthday : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के होने जा रहे है। शहंशाह के फैंस व कई सेलेब्स ने बर्थडे आने से पहले ही उनको बधाई देनी भी शुरू कर दी है। ख़बरों के मुताबिक ‘बिग बी’ के 80वें जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए खास प्लानिंग भी की गई हैं। अभी हाल ही में उनकी फिल्म “गुडबाय” रिलीज हुई है। बता दें कि बॉलीवुड की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने लीड एक्टर के रूप में काम किया है।

बिग बी मंगलवार को 80 साल के होने वाले हैं। इस खास मौके पर फिल्म “गुडबाय” के मेकर्स को लगा कि यह फिल्म टिकट बेचने का सबसे अच्छा मौका है, जिसके चलते मेकर्स ने इस दिन फिल्म के जरिए बिग बी को बड़ा तोहफा देने का प्लान बनाया है। इस खास प्लान को लेकर मेकर्स ने मल्टीप्लेक्स चैन से बात की और उनको ये आइडिया पसंद भी आया। इतना ही नहीं 11 तारीख की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़े : सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा-उषा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कामबंद कर हड़ताल की दी चेतावनी

“शहंशाह” के जन्मदिन पर खास ऑफर

Amitabh Bachchan birthday :  बॉलीवुड के “शहंशाह” 11 अक्टूबर को 80 वर्ष के होने जा रहे हैं। ‘गुडबाय’ के मेकर्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए बेहद खास योजना बनाई हैं। इस योजना में खास बात यह हैं कि इस दिन फिल्म ‘गुडबाय’ सिर्फ 80 रुपए में दिखाई जाएगी। मेकर्स को विश्वास है कि इस ऑफर को जानने के बाद बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंचेंगे। वें उम्मीद लगाए हुए हैं कि सस्ते टिकट का फायदा उठाने के लिए कई दर्शक सिनेमा हॉल आएंगे। ‘गुडबाय’ के मेकर्स ने इस फैसले पर अभी तक पीवीआर सिनेमा, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, मुक्ता आदि से इस विषय पर बात की है। वहीं सूत्रों के मुताबिक,अन्य मल्टीप्लेक्स चैन, स्टैंडअलोन सिनेमा और सिंगल-स्क्रीन से 11 अक्टूबर को 80 रुपए में फिल्म की टिकट बेचने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़े : रूसी सेना ने यूक्रेन पर किए ताबड़तोड़ हमले, धमाकों से दहला कीव 

पीवीआर में चल रहा है ‘फिल्म फेस्टिवल’

Amitabh Bachchan birthday :  बता दें कि बिग बी इस खास मौके के बीच पीवीआर सिनेमाघरों में बच्चन ‘बैक टू द बिगिनिंग’ नाम का फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। वहीं यह आयोजन फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के तहत 8 से 11 अक्टूबर तक 17 शहरों में किया जा रहा है। इतना ही नहीं फिल्म फेस्टिवल के मौके पर अमिताभ बच्चन की डॉन, काला पत्थर, कालिया, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी जैसी क्लासिक फिल्में भी दिखाई जा रही हैं। वहीं 8, 9 और 10 अक्टूबर के लिए टिकट की कीमत 150 रुपए रखे गए है। वहीं 11 तारीख को टिकट की कीमत 80 रुपए होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें