Anjali Arora Marriage: जल्द दुल्हन बनने वाली है अंजलि अरोड़ा, शॉपिंग भी हो गई शूरू! खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा, जानें कौन है दूल्हा?
Anjali Arora Marriage: जल्द दुल्हन बनने वाली है अंजलि अरोड़ा, शॉपिंग भी हो गई शूरू! खुद सोशल मीडिया पर किया खुलासा, जानें कौन है दूल्हा?
Anjali Arora Marriage | Photo Credit: anjimaxuofficially
नई दिल्ली: Anjali Arora Marriage कच्चा बादाम गर्ल्स अंजलि अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अंजलि अरोड़ा किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहती है। इसके अलावा अंजलि अपनी पर्सनल लाइफ भी शानदार तरीके से जीती है। हालही में अंजलि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा हैं। इस वीडियो में अंजलि ने अपनी शादी को लेकर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
Anjali Arora Marriage दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजलि अरोड़ा एक कॉफी शॉप में नजर आ रही है। कॉफी पीते हुए वो ये कहते हुए नजर आ रही है कि मैं शादी कर रही हूं। बहुत जल्द ही मेरी शादी हो रही है। जिसकी शॉपिंग भी चालू कर दी है।
इसके अलावा उन्होंने सभी को आमंत्रण भी दिया है। उन्होंने कहा कि ‘आप सब भी मेरी शादी में इन्वाइटेड हो, मेरे सजना आ रहे हैं और बहुत जल्द शादी होगी हमारी।’ हालांकि अंजलि ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया है और ये भी नहीं बताया है कि वो किससे शादी कर रही है। पर इतना जरूर कन्फर्म कर दिया है कि वो किसी की दुल्हनिया जरूर बन रही हैं।
बता दें कि अंजलि अरोड़ा जब लॉकअप का हिस्सा थीं, तब उनका नाम मुनव्वर फारूकी संग काफी जोड़ा जाता था। शो में अंजलि और मुनव्वर ने अपना फेक लव एंगल चलाने की कोशिश की थी, लेकिन शो से बाहर आते ही उन्होंने अपने रियल बॉयफ्रेंड को दुनिया वालों से मिलवा दिया था। इस वजह से अंजलि काफी ट्रोल हुई थीं।
View this post on Instagram

Facebook



