अब भी पोर्न का बिजनेस करते हो?, शिल्पा शेट्टी और आप साथ हैं? फिर भड़के राज कुंद्रा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Raj Kundra, Shilpa Shetty : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा का जब से पोर्नोग्राफी केस में नाम आया है, तब से...
Raj Kundra
Raj Kundra, Shilpa Shetty : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा का जब से पोर्नोग्राफी केस में नाम आया है, तभी से वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ट्रोलर्स बार-बार उन पर तंज कस रहे हैं। निशाना साध रहे हैं। इस कपल के रिश्ते पर लोग कमेंट करते रहे हैं। यहां तक कि शिल्पा और राज के तलाक की अफवाह भी सर्कुलेट हुई थी। राज कुंद्रा और शिल्पा ने इन चर्चाओं पर चुप्पी साधी रखी।
read more : राजधानी के बालिका गृह में 14 साल की लड़की से रेप, संस्था ने कई माह तक नहीं खोला मुंह, आरोपी गिरफ्तार
एक यूजर ने राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले को लेकर घसीटा। ट्रोलर ने राज पर हमला करते हुए लिखा- सर, क्या आप अब भी पोर्न मूवीज का बिजनेस करते हो? शिल्पा शेट्टी के पति ने कहा- कभी नहीं किया, कभी नहीं करूंगा। एक दूसरे यूजर ने उनकी साली साहिबा शमिता शेट्टी की शादी पर सवाल पूछा। जवाब में राज कुंद्रा ने लिखा- अगर शमिता अपनी बात पर नहीं रहती तो हमें उनके लिए अगले साल स्वयंवर प्लान करना पड़ेगा।
क्या-आप साथ-साथ हैं?
Raj Kundra, Shilpa Shetty : एक यूजर ने #AskRaj सेशन में राज कुंद्रा से उनकी शादी पर सवाल करते हुए पूछा- क्या आप और शिल्पा साथ में हैं या ये बस दिखावा है? इसका जवाब दिए बिना राज कुंद्रा रह नहीं पाए। उन्होंने लिखा- हाहाहा। ये सवाल मुझे पसंद आया। प्यार कोई एक्ट नहीं है और इसका दिखावा नहीं किया जा सकता। 22 नवंबर को 13वीं एनिवर्सरी है, हमें विश करना मत भूलना। राज और शिल्पा के चाहने वाले बिजनेसमैन के इस जवाब से काफी इंप्रेस हैं। राज कुंद्रा का सेंस ऑफ ह्यूमर लोगों को काफी पसंद आता है। #AskRaj सेशन में राज कुंद्रा से लोगों ने उनके लगातार मास्क पहनने पर भी सवाल किया। राज ने बताया कि वो मीडिया के लिए मास्क पहनते हैं, दोस्तों और फैंस के लिए नहीं।

Facebook



