वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इस हसीना ने इंटरनेट पर लगाई आग, ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्मेंस के लिए थे 28 करोड़ रुपए
artist beyonce sexy video dominated the internet गायिका बियॉन्से ने इतिहास में सबसे अधिक पुरस्कार पाने वालीं कलाकार बनी।
artist beyonce sexy video dominated the internet
artist beyonce sexy video dominated the internet: गायिका बियॉन्से को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में हैरी स्टाइल्स के हैरीज हाउस ने ऐल्बम ऑफ द इयर व बेस्ट पॉप वोकल ऐल्बम का जबकि लिज़ो के अबाउट डैम टाइम ने रिकॉर्ड ऑफ द इयर का पुरस्कार जीत चुकी हैं। मिस्टर मोराल ऐंड द बिग स्टेपर्स’ ने बेस्ट रैप ऐल्बम और टेलर स्विफ्ट की ऑल टू वेल: द शॉर्ट फिल्म ने बेस्ट म्यूज़िक वीडियो अवॉर्ड भी मिल चुका है।
गायिका बियॉन्से ने इस साल के ग्रैमी में 4 अवॉर्ड जीते और वह हंगेरियन-ब्रिटिश कंडक्टर जॉर्ज सोल्टी के 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर ग्रैमी के इतिहास में सबसे अधिक पुरस्कार पाने वालीं कलाकार बनी। उन्होंने अपनी ऐल्बम ‘रेनेसन्स’ और इसके गानों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में पुरस्कार जीते और अब तक 32 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी उदयपुर में होने जा रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के स्टार्स भी शादी में बुलाए गए हैं। शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। इस बीच ईशा की संगीत सेरेमनी में सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी जमकर डांस किया। इतना ही नहीं शाहरुख खान के साथ पत्नी गौरी खान ने भी ईशा की संगीत सेरेमनी में स्टेज परफॉर्मेंस दी। वहीं इस परफॉर्मेंस के लिए बियॉन्से ने 28 करोड़ रुपए लिए थे।
Read more: ‘मोदी जी ने कहा हिंदुस्तान में पैदा होना बहुत बड़ा पाप है…’ कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान
artist beyonce sexy video dominated the internet: चार साल बाद गायिका बियॉन्से ने दुबई में एक शानदार प्रदर्शन दिया था। वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, मैटेलिक गोल्ड हेडपीस और चमकदार लाल स्कर्ट पहने हुए वायलिन वादकों ने सबसे पहले मंच पर धूम मचाई, और इसके बाद बेयॉन्से ने अपना जादू दिखाया था।
View this post on Instagram
बियॉन्से के स्टाइलिस्ट के जे मूडी ने कैप्शन के साथ तस्वीरों की एक श्रृंखला पोस्ट की जिसमें लिखा वाह! यह मेरा पहला लाइव प्रदर्शन था, मेरे द्वारा स्टाइल किया गया! क्या पल था! बियॉन्से के वेतन दिवस का मतलब है कि उन्होंने अपने 85 मिनट के दुबई शो के लिए प्रति मिनट 280,000 डॉलर से अधिक की कमाई की।

Facebook



