Avtar 2 Trailer
Avatar: The Way of Water Trailer: अवतार फिल्म के पहले पार्ट को आपने देख लिया होगा। पहले पार्ट में हमे जेम्स कैमरॉन के डारेक्सन में की स्टोरी और वीएफएक्स देखने को मिला था। जो विश्व भर में फिल्मों के कमाई के सारे रेकॉर्ड को तोड़ दिया था। अब उसका दूसरा पार्ट सिनेमा घरों में दस्तक देना वाला हैं। दूसरे पार्ट का नाम Avatar: The Way of Water हैं। जिसको जेम्स कैमरॉन ने ही बनाया हैं। फिल्म का ट्रेलर दो नवंबर को यूट्यूब प्लेटफॉर्म में लांच कर दिया हैं। जिसको आप आसानी से जा कर देख सकते हैं।
पहले पार्ट में दमदार ग्राफिक्स के साथ अल्ट्रा 3डी वीएफएक्स उपयोग किया गया था। जो कि उस समय में उपलब्ध अधिकतम टेक्नोलॉजी थी। फिल्म के दूसरे पार्ट को आने में 13 साल का समय लगा हैं। जिसके लिए फिल्म के निर्माता और निर्देशक जॉन कैमरॉन ने बेहतर तकनीक को फिल्म के विकशित करने में खर्च किए हैं। फिल्म के टाइटल से ये साफ जाहिर हो रहा कि फिल्म की अधिकतम कहानी पानी के अंदर की है।
Read More: हुक्का प्रेमियों के लिए खुशखबरी, हुक्का BAN के आदेश पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक
Avatar: The Way of Water Trailer फिल्म के निर्माताओं ने पूरे विश्वभर में फिल्म की रिलीज तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। जो कि 16 दिसंबर 2022 बताई गई हैं। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के बीच फिल्म देखने का एक अलग क्रेज बना दिया हैं। लोग बेसब्री से फिल्म का इंतेजार कर रहे हैं। जानकारों की माने तो फिल्म पहले पार्ट से अधिक कमाई कर सकती हैं।
Read More: ‘आज सुबह ही मैंने सेक्स किया’ सबके सामने ये क्या बोल गई बॉलीवुड एक्ट्रेस…
Avatar: The Way of Water Trailer ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ कई रिजनल भाषाओं में भी देखने को मिलगी, जिनमें तमिल, तेलुगु और मलयालम शामिल हैं। मेकर्स ने फिल्म को कई अन्य विदेशी भाषाओं में डब कराया है ताकि लोगों को आसानी से समझ आ सके।