Balika Vadhu 2: इस हैंडसम हंक के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी शिवांगी जोशी, खत्म हुआ फैन्स का इंतजार
Balika Vadhu 2: इस हैंडसम हंक के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी शिवांगी जोशी!Balika Vadhu 2: Shivangi Joshi will be seen romancing Randeep Rai
मुंबई: Shivangi Joshi romance Randeep Rai टीवी की दुनिया की नामी कलाकार शिवांगी जोशी ने हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया है और इन दिनों शिवांगी अपने होम टाउन देहरादून में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कहने के बाद शिवांगी के फैन्स को इंतजार है कि अब शिवांगी किस शो में नजर आएंगी। तो समझ लीजिए आपका इंतजार खत्म हो गया, जल्द ही शिवांगी बालिका वधू 2 में एंट्री करने वाली है।
Shivangi Joshi romance Randeep Rai ईटाइम्स की खबर की मानें तो ‘बालिका वधू 2’ के मेकर्स लम्बे समय से बड़ी आनंदी की खोज में थे। मेकर्स की खोज अब शिवांगी जोशी पर आकर पूरी हो गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शो में नवम्बर के आखिरी में लीप वाला ट्रैक आ सकता है। इसके बाद दिसम्बर के महीने में शिवांगी जोशी इस शो में एंट्री मारेंगी।
बालिका वधू 2 में शिवांगी जोशी रणदीप राय के अपोजिट नजर आने वाली हैं। सीरियल ‘ये उन दिनों की बात है’ के जरिए रणदीप को लोकप्रियता हासिल हुई था। इस शो में रणदीप ने अशी सिंह के अपोजिट काम किया था। बालिका वधू 2 में शिवांगी जोशी और रणदीप राय की जोड़ी को देखना अपने आप में ही दिलचस्प होगा।
Raed More: पता चल गया.. इस वजह से दारू पीने के बाद अंग्रेजी झाड़ने लगते हैं लोग, रिसर्च में खुलासा
View this post on Instagram
शिवांगी जोशी की गिनती टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। शिवांगी जोशी की मंथली इनकम 10 लाख रुपये के आसपास बताई जाती है। साथ ही टीवी के दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है। ऐसे में ‘बालिका वधू 2’ के मेकर्स ने शिवांगी जोशी को इस शो में आने के लिए अच्छी खासी रकम ऑफर तो जरूर की होगी।
View this post on Instagram

Facebook



