‘विक्रम वेधा’ ने पुष्पा और बाहुबली को चटाई धूल, ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली इंडियन फिल्म
'विक्रम वेधा' ने पुष्पा और बाहुबली को चटाई धूल, ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली इंडियन फिल्म : before release vikram vedha beat KGF and pushpa
मुंबई । ऋतिक रोशन लंबे टाइम बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। उनकी फिल्म विक्रम वेधा सितंबर माह के अंत में रिलीज हो रही है। ये फिल्म साल 2017 की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा का आधिकारिक रीमेक है। जिसे औरीजनल फिल्म के मेकर ने ही बनाया है।
यह भी पढ़े : क्या आप जानते है पीएम मोदी का निकनेम? इन बेस्ट फ्रेंड्स ने दिया था ये नाम
इस फिल्म में ऋतिक और सैफ अली खान क्रमश: वेधा और विक्रम का रोल प्ले कर रहे है। जिसे ओरिजनल फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन ने निभाया था। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसद किया था।
यह भी पढ़े : LIVE : कूनो से सामने आये ‘रफ़्तार’ की पहली तस्वीर, कुछ ही देर में बाड़े में छोड़ेंगे पीएम मोदी
अभी जो खबरे निकल कर सामने आ रही है। उसके मुताबिक इस फिल्म को एक साथ 100 अलग अलग देशों में रिलीज किया जाएग। यदि ऐसा हुआ तो ये पहली बार होगा। जब किसी इंडियन फिल्म को एक साथ 100 देशों में रिलीज किया जाएगा। विक्रम वेधा का सीधा मुकाबला चियान विक्रम की बिग बजट फिल्म पीएस वन से होगा। जिसका बजट 500 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है।

Facebook



