आलिय़ा भट्ट के गानों पर जमकर थिरकी भाईजान की मुन्नी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
आलिय़ा भट्ट के गानों पर जमकर थिरकी भाईजान की मुन्नी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो Bhaijaan's Munni dances on Alia Bhatt's songs
Harshali Malhotra Dance Video
Bhaijaan’s Munni dances on Alia Bhatt’s songs बजरंगी भाईजान में मुन्नी का रोल निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा पिछले 8 सालों में काफी बदल चुकी है। हर्षाली की क्यूटनेस देखकर हर कोई फिदा है। हर्षाली सोशल मीडिया पर अपने फोटोज-वीडियोज के जरिए अक्सर धूम मचाती रहती है।
विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों किया चुनाव का बहिष्कार, कांग्रेस – भाजपा को बताया जनविरोधी
हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणवीर और आलिया की फिल्म रॅाकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने झुमका गिरा पर डांस करती नजर आ रही है। हर्षाली ने बॅालीवुड सॅान्ग पर इतनी खूबसूरती और अदा के साथ डांस किया कि फैंस उन पर दिल हार बैठे हैं।
Bhaijaan’s Munni dances on Alia Bhatt’s songs हर्षाली का लहंगा और चोली में देसी स्टाइल पर झुमका गिरा गाने पर डांस सोशल मीडिया पर छा गया है। एक फैंस ने वीडियो पर कमेंट कर कहा कि- ये पक्का हीरोइन बनेगी तो दूसरे ने लिखा- मुन्नी आज भी बेहद क्यूट है।बता दें कि बजरंगी भाईजान के बाद हर्षाली किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई और अब फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार है।

Facebook



