‘मेरे और गोला की तरफ से हैप्पी नवरात्रि… इस सेलेब्रेटी ने स्पेशल अंदाज़ में फैंस को दी नवरात्रि की बधाई, देखें वायरल वीडियो

'मेरे और गोला की तरफ से हैप्पी नवरात्रि... इस सेलेब्रेटी ने स्पेशल अंदाज़ में दी नवरात्रि की बधाई, Bharti Singh congratulates fans on Navratri

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Bharti Singh congratulates fans on Navratri

Bharti Singh congratulates fans on Navratri: मुंबई। देश में इन दिनों नवरात्रि का त्योहार खूब धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। मां के मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ देखने को मिल रही है और लोग घर पर भी नवरात्रि की पूजा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी नवरात्रि सेलिब्रेट करने में कहां पीछे हैं। भारती ने अपने लाडले गोला संग एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर फैंस को नवरात्रि की बधाई दी है। वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Read more: मशहूर एक्टर पर लगे गंभीर आरोप, इंटरव्यू के दौरान महिला एंकर के साथ की ऐसी हरकत, वीडियो हुआ वायरल 

Bharti Singh congratulates fans on Navratri: वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह अपने बेटे को गोद में लिए कह रही हैं- हैलो जी आप सब को मेरी और गोले की तरफ से हैप्पी नवरात्रि। शाम को खूब डांडिया गरबा खेलिए..अपने फ्रेंड्स के साथ खूब मजे करिए और सबका भला करिए..अच्छी-अच्छी बातें करिए..सबको जय माता दी कहिए।

Read more: मां बम्लेश्वरी का सजा दरबार, देश-विदेश से लोगों ने जलवाई आस्था की ज्योत 

वीडियो में गोला कैमरे की तरफ देखकर बेहद क्यूट हरकतें करता नजर आ रहा है और भारती इस दौरान खुले बालों और मांग में सिंदूर लगाए कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं।

और भी है बड़ी खबरें…