भारती सिंह ने पहली बार दिखाया अपने बेटे का चेहरा, रेड-व्हाइट ड्रेस में लग रहे है बेहद क्यूट
Bharti Singh shows her son's face for the first time, looks very cute in red-white dress
(BHARTI HARSH SHARE FIRST LOOK OF BABY LAKSHAY) मुंबई :कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने मदर हुड को एन्जॉय करते हुई नज़र आ रही है हाल ही में भारती और हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेटे लक्ष्य कि फोटो फैंस के साथ शेयर की। जिसके बाद दोनों कपल को फैंस के तरफ से खूब प्यार मिल रहा है । आपको बता दें कि साल 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और करीबन 7 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने एक दूसरे को हमसफ़र बनाने का फैसला किया। शादी के 4 साल के बाद दोनों के जीवन में एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ जिसके आने के बाद भारती और हर्ष बेहद खुश है ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े;एक्टिंग के बाद निर्देशक के तौर पर हाथ आजमा रहे रितेश देशमुख, अपकमिंग फिल्म को लेकर हैं काफी खुश
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
(BHARTI HARSH SHARE FIRST LOOK OF BABY LAKSHAY )भारती ने हाल ही में अपने गोले का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है.। जिसमे वह अपने गोले के साथ खेलते हुई नज़र आ रही है आपको बता दे कि भारती प्यार से अपने बेटे को गोला कहती है इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे भारती ने अपने प्यारे बेटे लक्ष्य का कमरा सजाया है साथ ही इस खूबसूरत वीडियो में कपल ने अपने प्यारे से बच्चें की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर की है। फैंस लक्ष्य की पहली झलक को देख कर काफी खुश है ।
यह भी पढ़े:आज शाम से थम जाएंगे चुनावी शोरगुल, खैर नहीं अगर किया नियमों का उल्लंघन
लक्ष्य को मिला फैंस का प्यार
(BHARTI HARSH SHARE FIRST LOOK OF BABY LAKSHAY) आपको बता दे कि इस वीडियो के रिलीज़ होते ही काफी व्यूज और कमेंट आए है। जिसे देखकर भारती काफी खुश है जिसको लेकर भारती ने आगे कहा की पहले ही हमें अपको लक्ष्य की शक्ल दिखा देना था। लेकिन बिजी शडयूल होने कि वजह से वक़्त नहीं मिला. जिसकी वजह से भारती और हर्ष ने यह खूबसूरत वीडियो साझा किया । जिसमे देख सकते है कि लक्ष्य कितना क्यूट है और उसकी इस फोटो को देखकर फैंस इस प्यारे से बच्चे को दिल खोल कर प्यार दे रहे है ।

Facebook



