Bhojpuri actress Monalisa rocking on Christmas by becoming 'Laila'
नई दिल्ली। Christmas look of Monalisa: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के लाखों दीवाने हैं। मोनालिसा अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। तस्वीरों में मोनालिसा हमेशा की तरह अपने पोज से फैंस को इंप्रेस करने की कोशिश करतीं नजर आ रही हैं।
Business Idea : हर दिन कुछ मिनटों में कमाएं मोटी रकम, घर बैठे करना होगा सिर्फ ये काम
दरअसल, भोजपुरी सिनेमा से दूर मोनालिसा इन दिनों टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचाती नजर आ रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने डांस परफॉर्मेंस से क्रिसमस लुक शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस रेड क्रॉप टॉप के साथ थाई स्लिट स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। लाल लिबास पर गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क खूब जच रहा है। मोनालिसा ने कानों में बड़े-बड़े गोल्डन झुमके पहने हुए हैं।
Jio का न्यू ईयर धमाका, इस प्लान के साथ फ्री मिल रहा 75GB डेटा
बता दें कि एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों अपने नए कॉमेडी शो फव्वारा चौक को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस जल्द ही क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के एपिसोड में धमाल मचाती नजर आएंगी। दंगल टीवी के स्पेशल एपिसोड में मोनालिसा लैला बनकर सबको अपने इशारों पर नचाने आ रही हैं। लैला बनकर मोनालिसा ने इन तस्वीरों में एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए हैं। मोनालिसा ने एक तस्वीर अपनी स्टेज परफॉर्मेंस से भी शेयर की है, जहां पर 4 हट्टे-कट्टे नौजवान उन्हें अपने कंधों पर लिए नजर आ रहे हैं।