Actress Priyanshu Singh Rape: ‘दारू पिकर हर रोज़ अननैचुरल…मेरे अंदर हिम्मत ही नहीं थी कि मैं…’ भोजपुरी एक्ट्रेस ने को एक्टर पर लगाया रेप का आरोप
'दारू पिकर हर रोज़ अननैचुरल...मेरे अंदर हिम्मत ही नहीं थी कि मैं' भोजपुरी एक्ट्रेस ने को एक्टर पर लगाया रेप का आरोप! Priyanshu Singh Rape Case
पटना: Priyanshu Singh Rape Case देश में कड़े कानून होने के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला भोजपुरी इंडस्ट्री से सामने आया है, जहां एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने को-स्टार और करीबी दोस्त पुनीत सिंह पर रेप का आरोप लगाय है। प्रियांशु सिंह ने ये भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर हवस पूरी की है।
Priyanshu Singh Rape Case प्रियांशु सिंह ने एक नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि ‘वो शुरू से मुझे कह रहा है कि हमारी शादी होगी। पहले जानबूझकर आप शराब पीकर किसी के साथ फिजिकल हो जाते हो। उसके बाद फिर अगले दिन आप माफी मांगते हो। माफ नहीं करती हूं मैं और मैंने उनको बोला कि जाऊंगी मैं पुलिस स्टेशन में, तो वो मुझे कहता है कि मैंने अपने परिवार से बात की है शादी के लिए। हमारी जात एक ही है, शादी होगी हमारी। ये बातें बोलते-बोलते इतना परेशान कर दिया है कि मेरे अंदर हिम्मत ही नहीं रही कि मैं किसी को जाकर किसी को बोलूं कि मेरे साथ क्या हुआ है।’
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘शुरू से ही वो ऐसे हैं, वो ज्यादा शराब पीते हैं, ये उनकी गलती है। जब हमारी दोस्ती हुई तो मेरी बहन मेरे साथ यहां मुंबई में रहती थी। उनका आना जाना मेरे घर पर बढ़ गया। मेरी बहन घर पर नहीं होती थी तो भी वो खाना खाने आ जाते थे। जब मेरी बहन चली गई तो वो पीकर आने लगे मेरे घर पर। वो मुझसे जुड़े क्योंकि उन्हें मेरी इंडस्ट्री में काम करना था। मैंने उन्हें कहा था कि मुझसे जो हो पाएगा वो मैं करूंगी और मैंने किया भी। उसका गलत फायदा उन्होंने उठाया, हमारी दोस्ती सितंबर 2021 में हुई थी। पिछले दो सालों में मेरे साथ शारीरिक शोषण हुआ है। मैंने उनपर धारा 376 और 377 के तहत उनपर मामला दर्ज करवाया है।’
प्रियांशु सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पुनीत सिंह ने उनसे अननेचुरल चीजें करवाई हैं। उनका कहना है कि शराब के नशे में पुनीत उनकी मर्जी के खिलाफ उनके साथ फिजिकल हुए थे। पुनीत सिंह से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। तब हमें पता चला कि पुनीत अभी पुलिस की कस्टडी में हैं।

Facebook



