Bhool Bhulaiyaa 3 weekend Collection : वीकेंड पर ‘भूल भुलैया 3’ ने मेकर्स को किया खुश, ‘सिंघम अगेन’ से आगे हो रही फिल्म की कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection : सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 9वें दिन 15.50 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ ही दूसरे शनिवार को भी कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन को कमाई के मामले में मात दे दी है।

Bhool Bhulaiyaa 3 weekend Collection : वीकेंड पर ‘भूल भुलैया 3’ ने मेकर्स को किया खुश, ‘सिंघम अगेन’ से आगे हो रही फिल्म की कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection

Modified Date: November 10, 2024 / 03:52 pm IST
Published Date: November 10, 2024 3:51 pm IST

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 9: इन दिनों कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की कमाई से मेकर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। आए दिन कमाई के मामले में ‘भूल भुलैया 3’ अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है।

आपको बता दे कि इस बार दिवाली पर दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी थी। एक तरफ कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की ‘भूल भुलैया 3’ और दूसरी तरफ अजय देवगन और करीना कपूर की ‘सिंघम अगेन’। हालांकि दोनों ही सितारों के पास अपनी-अपनी फौज थी। जहां एक तरफ ‘भूल भुलैया 3’ में दो-दो मंजुलिका के राज से पर्दा उठा, तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन अपनी सितारों की फौज के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए। इस बात का अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था कि ये दोनों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है।

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office weekend Collection  दोनों ही फिल्मों की रिलीज के 9 दिन पूरे हो चुके हैं। दूसरे शनिवार को ‘भूल भुलैया 3’ ने जमकर कमाई की है। फिल्म की कमाई में काफी इजाफा देखा गया है। जैसी उम्मीद की गई थी, बिल्कुल वैसा ही हुआ है। वीकेंड पर दर्शक फिल्म देखने पहुंचे।

 ⁠

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज के 9वें दिन 15.50 करोड़ का कारोबार किया। इसी के साथ ही दूसरे शनिवार को भी कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन को कमाई के मामले में मात दे दी है।

‘सिंघम अगेन’ को ‘भूल भुलैया 3’ ने दी मात

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ की बात करें, तो इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 11.5 करोड़ कमाए। देखा जाए तो वीकेंड पर ‘सिंघम अगेन’ की कमाई में भी इजाफा आया है। रिलीज के आठवें दिन फिल्म ने बहुत कम कमाई की थी, लेकिन फिर भी ये फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को मात नहीं दे पाई। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी दूर निकल जाएगी।

‘भूल भुलैया 3’ में विद्या बालन और माधुकी दीक्षित भी लीड रोल में हैं। विद्या बालन की वापसी फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हुई है। फिल्म में कॉमेडी भी है और डर भी। इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट हिट रहे हैं, ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर भी पहले से ही काफी बज बना हुआ था। फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। अब ‘भूल भुलैया 3’ धमाकेदार कमाई कर रही है।

read more:  मदरसा बोर्ड के कामिल-फाजिल पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों का अन्य विश्वविद्यालय में समायोजन करने की मांग

read more:  Road Accident In Noida : एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत, सड़क किनारे वाहन से टकराई तेज रफ्तार कार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com