Bhuvan Bam ने Shehnaaz Gill को दी गाली, सोशल मीडिया में मचा बवाल …

Bhuvan Bam ने Shehnaaz Gill को दी गाली, सोशल मीडिया में मचा बवाल : Bhuvan Bam abused Shehnaaz Gill, created ruckus on social media ...

Bhuvan Bam ने Shehnaaz Gill को दी गाली, सोशल मीडिया में मचा बवाल …
Modified Date: February 17, 2023 / 07:38 pm IST
Published Date: February 17, 2023 7:34 pm IST

मुंबई । शहनाज गिल हमेशा सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस हमेशा कुछ ऐसा कर जाती है जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन जाता है। हाल में एक्ट्रेस ‘देसी वाइब्स विद शहनाज़ गिल’ शो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस शो में भुवन बाम भी आए और उन्होंने शहनाज को सबको सामने गाली दे दी।शहनाज के शो के बारें में कहा जाता है कि इसमें मशहूर हस्तियों को कोई स्क्रिप्ट नहीं दी जाती है। वो आते है औऱ बातचीत के दौरान अपनी दिल की बात बोल जाते है। इसी दौरान भुवन बाम ने शहनाज गिल के सवाल का जवाब देते हुए गाली दे दिया।

यह भी पढ़े :  ऐसा हुआ तो बढ़ जाएगी शिक्षकों की मुश्किलें, चुनावी साल में सिरदर्द बनेगा OPS का जिन्न, प्रदेश में उलझा पुरानी पेंशन का पेंच 

शहनाज़ कॉमेडियन से पूछती है कि उन्हें घरेलु लड़की पसंद है या दूसरी। यहां भुवन गाली वाले शब्दों का इस्तेमला करते हुए दूसरी लड़की को अपनी पसंद बताते हैं। आगे शहनाज़ खुद की तुलना उस दूसरी लड़की से करती हैं। दोनों बातूनी हैं तो ये एपिसोड मज़ेदार होने वाला है।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


लेखक के बारे में