Big disclosure of the actress : बेवजह कराया जाता था ‘अंग प्रदर्शन’, कई प्रोजेक्ट किये रिजेक्ट, इस अभिनेत्री के खुलासे से इंडस्ट्री खलबली

Big disclosure of the actress : In today's scenario, things are very unpredictable and actors speak very less on this aspect. Also, till date, it is difficult for me to decode a hit or a flop on digital platforms.

Big disclosure of the actress : बेवजह कराया जाता था ‘अंग प्रदर्शन’, कई प्रोजेक्ट किये रिजेक्ट, इस अभिनेत्री के खुलासे से इंडस्ट्री खलबली

Big disclosure of the actress

Modified Date: January 28, 2023 / 01:17 pm IST
Published Date: January 28, 2023 1:17 pm IST

Big disclosure of the actress : फिल्म इंडस्ट्री में जमने और फिर ठीके रहने के लिए अंग प्रदर्शन को तरजीह दी जाती हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियों ने ऐसा खुलासा किया हैं। हालांकि इसके बाद भी वह इंडस्ट्री में बने रहे इसकी गारंटी नहीं होती। दूसरी ओर जो इससे समझौता कर लेती हैं वह आगे बढ़ा जाती हैं लेकिन कइयों लिए यह बेहद असहज करने वाला अनुभव होता हैं। इसी तरह का एक अनुभव साझा किया हैं बॉलीवुड की अभिनेत्री और “लाल रंग” में नजर आने वाली पिया वाजपेयी ने।

Read more : पति की गोद में बैठकर ऐसा काम कर रही थी टीवी की नागिन, तस्वीरें देख यूजर्स ने लगा दी जमकर क्लास

Big disclosure of the actress : उन्होंने अपने एक इंटरव्यूव में बताया हैं की “रुपहले पर्दे पर फिल्में देखने का कंटेंट जीवन से भी बड़े अनुभव में बदल जाता है। डिजिटल और थिएटर रिलीज़ में बड़ा अंतर है। निजी तौर पर मैं कभी खुश नहीं हो सकता अगर मेरी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज होती हैं। लेकिन, आज के परिदृश्य में, चीजें बहुत अप्रत्याशित हैं और अभिनेता इस पहलू पर बहुत कम बोलते हैं। साथ ही, आज तक, मेरे लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट या फ्लॉप को डिकोड करना मुश्किल है।”

 ⁠

Read more : ‘सरकार की एजेंट बनकर काम कर रही है ED, हम इससे डरने वाले नहीं’… प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान

Big disclosure of the actress : बाजपेयी का कहना है कि सेलेक्टिव होना उनके काम करने का तरीका है। “अच्छे काम की परिभाषा अलग-अलग अभिनेत्रियों के लिए अलग-अलग होती है। मेरे लिए यह है और रहेगा कि मैं किसी अश्लील और बेस्वाद का हिस्सा नहीं बनना चाहती। मैंने बेवजह के अंगप्रदर्शन के चलते कई प्रोजेक्ट्स को ना कह दिया है। मैं उन चीजों को हाथ में नहीं ले सकती जिन्हें करने और स्क्रीन पर देखने में मैं असहज महसूस करती हूं। यही कारण है कि आप मुझे केवल सार्थक किरदार करते हुए देखेंगे. उन्होंने बताया की लाल रंग, दलम जैसी फिल्मों ने मुझे कई तरह से सही साबित किया है।

Read more : पहले महिला अनुयायियों से मिटाता था हवस और फिर देता था सांसारिक ज्ञान, आध्यात्मिक गुरु हिरासत में

Big disclosure of the actress : उन्होंने आगे बताया की “यह पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण था, जब हमारी फिल्म लॉस्ट को सीएफएफ में स्टैंडिंग ओवेशन मिला। अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले महीने स्ट्रीम होगी। साथ ही, जल्द ही और भी परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी जिन्हें महामारी के कारण रोक दिया गया था। इस तरह आखिरकार, काम पटरी पर लौट आया है।”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown