बीते दिन 'बिग बॉस 12' स्टार सृष्टि रोड़े अपना 30वां जन्मदिन मनाया है। इसी बीच सृष्टि रोड़े ने अपने बर्थडे बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इस खास मौके पर सृष्टि रोड़े जमकर मस्ती करती नजर आईं।
बता दें सृष्टि रोड़े की बिकिनी लुक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
सृष्टि रोड़े के बर्थडे बैश में करणवीर वोहरा, टीजे सिद्धू, विशाल सिंह और एबिगिल पांडे जैसे जमकर पार्टी करते दिखे।
पोस्ट को शेयर करते हुए सृष्टि ने लिखा- आप लोगों का शुक्रिया नहीं कर पा रही जितना प्यार, दुआ आप लोगों ने मुझ पर मेरे जन्मदिन के मौके पर दी है। आप सभी को प्यार. मेरा बर्थडे शानदार रहा।
इस दौरान सृष्टि बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं।
JAJAAAA
Sunny Leone Hot Sexy Pictures : सनी लियोन की इन…
16 hours ago