Bigg Boss 16: एक हजार करोड़ है सलमान खान की फीस! इस वजह से इनकम टैक्स वाले देते हैं नोट‍िस, एक्टर ने कही ये बड़ी बात

Bigg Boss 16 : Salman Khan : फैंस बिग बॉस 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  सभी को इस शो को लेकर इंतजार है। कुछ ही दिनों में ...

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

Bigg Boss 16 : Salman Khan : फैंस बिग बॉस 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  सभी को इस शो को लेकर इंतजार है। कुछ ही दिनों में इसकी शुरुआत होने वाली है। इस शो के लिए 400 करोड़ रुपये फीस में ले चुके सलमान को लेकर काफी समय से खबर आ रही थी कि वह इस बार 1000 करोड़ रुपये फीस लेने वाले हैं। अब एक्टर ने खुद ही इस खबर की सच्चाई बताई है।

सलमान खान को लेकर खबर भी आई थी कि वह बिग बॉस 16 को होस्ट नहीं कर रहे हैं। इस बारे में भी सलमान ने बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं कभी-कभी इरिटेट हो जाता हूं और लोगों को कह देता हूं कि मैं यह शो नहीं करूंगा। लेकिन ऐसे लोग मुझे शो में लेने के लिए मजबूर हैं। अगर मैं नहीं तो फिर कौन इसे होस्ट करेगा। हालांकि यह उनके ऊपर निर्भर करता है। वह चाहे तो मेरे पास ना भी आएं। मैं खुद अपने पास ना जाऊं। लेकिन इनके पास ऑप्शन नहीं है।’

यह भी पढ़ें : नेहा कक्कड़ पर फिर बरसीं फाल्गुनी पाठक, बोली – ‘गाने को फालतू क्यों बना देती हो’, नहीं खत्म हो रहा तकरार 

सलमान खान ने बिग बॉस 16 में अपनी फीस के बारे में बात की। मंगलवार को शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसके दौरान एक्टर से उनकी फीस के बारे में सवाल किया गया। सलमान खान से पूछा गया कि क्या सही में उन्हें 1000 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिल रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘इतना मुझे कभी लाइफ में नहीं मिलेगा। इतना मिल गया तो कभी काम ना करूं। मेरे बहुत खर्चे हैं। जैसे वकीलों के। इन अफवाहों की वजह से इनकम टैक्स वाले लोग मुझे नोटिस करते हैं और मुझसे मिलने आते हैं।’