Payal Malik Bigg Boss ott 3: सोने के दौरान करती थी ये काम, बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद पायल मलिक ने लीक कीं अंदर की बातें
Payal Malik Bigg Boss ott 3: सोने के दौरान करती थी ये काम, बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद पायल मलिक ने लीक कीं अंदर की बातें
Payal Malik Bigg Boss ott 3
मुंबई: Payal Malik Bigg Boss ott 3 बिग बॉस 3 में आए दिन नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हर सप्ताह शो दिलचस्प होते जा रहा है। इस रियलिटी शो में फेम यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपनी दो पत्नियों के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री हो गई है। जिसके बाद शो सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि इस शो से पायल मलिक को बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद भी अरमान मलिक किसी न किसी वजह से इस शो में चर्चा में आ गए हैं।
Read More: महंगे हुए मोबाइल रिचार्ज पर बोले रणदीप सुरजेवाला, मोदी सरकार को घेरते हुए लिया आड़े हाथ
Payal Malik Bigg Boss ott 3 अब हर कोई अरमान-पायल और कृतिका के पर्सनल लाइफ को जानने के लिए एक्साइटेड है। इसी बीच बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद पायल मलिक ने बड़ा खुलासा किया है। पायल मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद कई सारे सवालों के जवाब दिए। इसके साथ उन्होंने अंदर के कुछ सीक्रेट्स भी खोलें हैं।
रात में पढ़ते थे खबर
पायल मलिक ने बताया कि वह 5 दिन अरमान के साथ सोईं वहीं कृतिका पौलोमी के साथ सोती थीं। शो होने के बाद भी लाइव चलता है। कैमरे लगे रहते थे। पायल ने अपने बेटे के व्लॉग में बताया कि बिग बॉस के घर पर उन लोगों रात में भी माइक पहनना होता था। जब तक नींद नहीं आ जाता सबको माइक पहनना जरूरी था नहीं तो बिग बॉस टोक देते थे। वहीं पायल ने बताया कि वो सोने के दौरान न्यूज पढ़ते थे। उन्हें पढ़ने की इतनी आदत थी कि बड़बड़ाते रहते थे।
किसके साथ सोते थे अरमान
आपको बता दें कि जब पहले ही दिन अरमान-पायल और कृतिका शो में आए थे तो तब अनिल कपूर ने इस तीनों से मजेदार सवाल किए थे। एक सवाल अनिल कपूर ने अरमान से पूछा था कि अगर उन्हें कोई एक बेड ही मिले तो वो दोनों पत्नियों में से किसके साथ सोना पसंद करेंगे। उनके इस सवाल के जवाब पर अमान ने कहा थाकि पहली पतनी यानी पायल को चुना था। बार अरमान पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वे तीनों साथ में रूम शेयर करते हैं।
View this post on Instagram

Facebook



