Sana Makbul Hospitalised: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है Bigg Boss OTT 3 की विनर, अस्पताल से सामने आई तस्वीर
Sana Makbul Hospitalised: इस गंभीर बीमारी से जूझ रही है Bigg Boss OTT 3 की विनर, अस्पताल से सामने आई तस्वीर
Sana Makbul Hospitalised/ Image Credit: Instagram
- लिवर की बीमारी से जूझ रही ये सना मकबूल।
- बिग बॉस ओटीटी 3 की रह चुकी है विनर।
- एक्ट्रेस की करीबी दोस्त ने दी जानकारी।
नई दिल्ली। Sana Makbul Hospitalised: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल से जुड़ीं से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर नजर आ रही हैं। इस खबर के बाद सना के फैंस के बीच मायूसी छाई हुई है।
बता दें कि, सना साल 2020 से ऑटोइम्यून लिवर की बीमारी से जूझ रही हैं। हाल ही उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया था कि, मैंने हेल्थ कारणों से वेजिटेरियन डाइट अपनाई है। बहुत कम लोगों को पता है कि मुझे ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस है, जो एक लिवर की बीमारी है और इसका पता मुझे 2020 में चला था। वहीं अब हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है। मालूम हो की कुछ दिनों पहले ही टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी लिवर कैंसर की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Read More: Kawardha News: पकड़ा गया फर्जी डिप्टी कलेक्टर.. कलेक्ट्रेट परिसर में कर रहा था ऐसा काम, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया
Sana Makbul Hospitalised: वहीं एक्ट्रेस की करीबी दोस्त और डॉ. आशना कांचवाला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सना की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मेरी प्यारी और मजबूत सना, मुझे आप पर बहुत गर्व है। इतनी ताकत और हिम्मत दिखाने के लिए। इंशाअल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और पहले से ज्यादा मजबूत होकर बाहर निकलोगी। अल्लाह तुम्हारे साथ है। ” तो वहीं सोशल मीडिया पर भी सना के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।


Facebook



