Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Fake Deputy Collector/Image Credit: IBC24
Fake Deputy Collector: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में कलेक्ट्रेट में बीती रात फर्जी डिप्टी कलेक्टर पकड़ा गया है। बता दें कि, दुर्ग निवासी शम्मी सिंह ठाकुर फर्जी अधिकारी बनकर अपने साथ एक ड्राइवर और एक स्टेनो के साथ निरीक्षण करने पहुंचा था।
स्थानीय कर्मचारियों को जब तीनों पर शक हुआ तो इसकी पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को आरोपी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया गया है।
फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस आरोपियों के इस मकसद और नेटवर्क तलाशने में जुटी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है। अब देखना होगा की इस मामले में और कितने आरोपी सामने आते हैं और खुलासे होते हैं।