Bigg Boss 16 : बिग बॉस का पारा हुआ हाई, इस कंटेस्टेंट की जमकर लगाई क्ला, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
Bigg Boss 16 : टीना दत्ता के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीना इसे लेकर ट्रोल भी हो रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान कहते हैं, प्रियंका टीना ने आपसे कहा- शालीन ने ऐसी-ऐसी चीजें मुझसे मांगी हैं ना…. तू हिल जाएगी प्रियंका..” इसके बाद टीना का चेहरा उतर जाता है।
Salman's temperature is high, scolds Tina fiercely
Bigg Boss 16: मुंबई। टीना दत्ता और शालीन भनोट के बीच दरारें बढ़ती जा रही हैं। लेटेस्ट एपिसोड में शालीन अकेले पड़ गए हैं। टीना प्रियंका चौधरी की अच्छी दोस्त बन गई हैं, जबकि मंडली के लोग भी शालीन को ज्यादा भाव नहीं दे रहे हैं। ऐसे में अकेले पड़े शालीन लेटेस्ट एपिसोड में फट पड़े और बिग बॉस से कहा कि उन्हें इंजाइटी हो रही है और वो शो छोड़कर जाना चाहते हैं, लेकिन बिग बॉस के समझाने के बाद शालीन शांत होते हैं।
Read more: MS Dhoni का नया लुक हुआ वायरल, तस्वीरें देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
गुस्से में आग बबूला हुए सलमान!
शो के आखिरी में अपकमिंग एपिसोड की झलक दिखाई जाती है, जिसमें सलमान खान वीकेंड का वार होस्ट करते दिखते हैं। इस दौरान सलमान, टीना और प्रियंका के बीच हुई बातों को मुद्दा उठाते हैं। सलमान खान और टीना दत्ता के बीच बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीना इसे लेकर ट्रोल भी हो रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान कहते हैं, प्रियंका टीना ने आपसे कहा- शालीन ने ऐसी-ऐसी चीजें मुझसे मांगी हैं ना…. तू हिल जाएगी प्रियंका..” इसके बाद टीना का चेहरा उतर जाता है। जिससे सलमान गुस्सा होते हैं। सलमान खान कहते हैं, “ये चीजें इन्होंने 15 हफ्ते अंदर दबा के रखी, क्योंकि तक सब ठीक था। अब जब ठीक नहीं है, तो खोल दी उन्होंने..।
aaj lagegi #TinaDatta is class. #SalmanKhan is right here beacuse the allegations she put to #ShalinBhanot are so bad so abhi tak kyu nahi boli why galat to galt hai. #PriyankaChaharChoudhury pic.twitter.com/nArmABBOA7
— Sezal Chand Thakur (@imSCthakur) January 21, 2023
फूट-फूटकर रोने लगी टीना
टीना इस पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं, कि ऐसा नहीं था सलमान सर..। टीना अपनी बात पूरी कर पातीं, इतने में सलमान ने फिर कहते हैं कि आपने कोई लिमिट रखी आपने, इतना सुनते ही टीना बुरी तरह टूट पड़ती हैं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं। वह रोते-रोते कहती हैं, कि मैं थक चुकी हूं, मैं घर जाना चाहती हूं, सर मैं हर चीज से तंग आ गई हूं। हर चीज का मेरे ऊपर ब्लेम आ रहा है, पिछले 3 हफ्ते से और मैं सहती जा रही हूं। टीना दत्ता रोते-रोते हाथ जोड़ने लगती हैं और कहती हैं, मुझे घर जाना है बस।
Read more: राजधानी में एयरपोर्ट पर बंद हुई विजिटर्स एंट्री, इस वजह से लिया गया निर्णय
यूजर कह रहे ऐसी बातें
टीना का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर लोगों टीना के साथ-साथ सुंबुल तौकीर की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और इसे टीना का कर्मों का फल बता रहे हैं। बता दें कि टीना और शालीन से परेशान होकर सुंबुल ने रोते हुए हाथ जोड़कर टीना से माफी मांगते हुए उन्हें जाने के लिए कहा था।

Facebook



