एक्ट्रेस ने कर ली खुदकुशी, फर्जी NCB अफसरों ने धमकी देकर मांगे थे 40 लाख रुपए

एक्ट्रेस ने कर ली खुदकुशी, फर्जी NCB ने धमकी देकर मांगे थे 40 लाख रुपए! Bollywood Actress Committed Suicide due to Threaten Fake NCB Officers

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

मुंबई: Bollywood Actress Committed Suicide एनसीबी ने कई बॉलीवुड कलाकारों पर शिकंजा कसा है। चाहे वह सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में हो या आर्यन खान का मामला हो। लेकिन एनसीबी की कार्रवाई का अब फर्जी लोग गलत फायदा उठाने लगे हैं और कलाकारों को धमकाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां फर्जी एनसीबी अफसरों की धमकी से परेशान होकर एक्ट्रेस ने खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले पर महाराष्ट्र के कैब‍िनेट मंत्री नवाब मल‍िक ने असली एनसीबी की कड़ी न‍िंदा की है और उनके ख‍िलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

Read More: Muslim Hindu Marriage: मुस्लिम लड़की सयानी हो गई हो तो हिंदू से शादी करने को आजाद, हाईकोर्ट की दो टूक

Bollywood Actress Committed Suicide मामले में एक पुल‍िस अफसर ने कहा- ‘एक्ट्रेस के सुसाइड के बाद हमने सूरज परदेसी और प्रवीण वाल‍िंबे को इस मामले में ग‍िरफ्तार कर लिया है। आरोप‍ियों ने शुरुआत में 40 लाख रुपए की मांग रखी थी जो कि बाद में 20 लाख कर दिया गया।’ जोन 9 के डीसीपी मंजूनाथ सिंघे ने कहा- ‘हमने इस केस में दो लोगों को ग‍िरफ्तार किया है। हमने सेक्शन 306, 170, 420, 384, 388, 389, 506 और 120B के तहत केस दर्ज कर लिया है और भी ग‍िरफ्तारी हो सकती है, जांच जारी है।’

Read More: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर कोरोना का संकट? 27 दिसंबर को होगी निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय की बड़ी बैठक

बताया गया कि जिस एक्ट्रेस ने सुसाइड किया है, वो 20 दिसंबर को अपने दो दोस्तों के साथ हुक्का पार्लर में थीं। इसी पार्लर में दो शख्स खुद को एनसीबी अफसर बताते हुए आए, उन्होंने धमकी दी कि वे वहां रेड के लिए आए हैं। पुल‍िस को शक है कि एक्ट्रेस के साथ मौजूद उनके दो दोस्त भी इस मामले में संल‍िप्त हैं जिन्होंने इस पूरे क्राइम की प्लान‍िंग में आरोप‍ियों का साथ दिया था। फिलहाल, एक्ट्रेस के दोनों दोस्तों को पुल‍िस ने ह‍िरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं। 23 दिसंबर को उसने किराए पर लिए अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Read More: ‘पापा की परी’ ने ट्रैफिक पुलिस को दिया चकमा, स्कूटी पकड़ने के चक्कर में रोड पर ही गिरा पुलिसकर्मी

घटना के बाद नवाब मल‍िक का बयान भी आया है। उन्होंने असली एनसीबी पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘ये घटना बेहद शॉक‍िंग है। एनसीबी की अपनी एक न‍िजी सेना है जो मुंबई में रंगदारी वसूलती है। इस घटना के पीछे उन्हीं के लोग हैं या नहीं इसी जांच होनी चाह‍िए. हमने पहले ही गोसावी और भानुशाली जैसे लोगों को एक्सपोज किया है।’

Read More: फिर से हुआ स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, यहां 48 छात्रों समेत 51 हुए कोरोना संक्रमित, सभी अस्पताल में भर्ती