Parineeti Chopra becomes mother
मुंबई: Parineeti Chopra becomes mother, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मां बन गई हैं। आज यानि रविवार के दिन दिल्ली में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। यह खुशखबरी उनके पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।
राघव और परिणीति ने पोस्ट में लिखा, “फाइनली! हमारा बेटा आ गया! हमें सच में याद ही नहीं कि इस नन्हे मेहमान के आने से पहले हमारी जिंदगी कैसी थी! हमारी बाहें भरी हैं और हमारे दिल उससे भी ज्यादा भरे हुए हैं। पहले हमारे पास एक-दूसरे का साथ था, अब हमारे पास सब कुछ है। प्यार और आभार के साथ, परिणीति और राघव।”
आज यानि रविवार सुबह यह खबर सामने आई थी कि परिणीति को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद फैंस उनकी तबीयत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे थे। अब, जब यह खुशखबरी सामने आई है कि उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है, तो सोशल मीडिया पर बधाइयां देने वालों की लाइन लग गई है।