Boycott का नहीं हुआ कोई असर, एडवांस बुकिंग में ही शाहरुख की ‘पठान’ ने रिकॉर्ड के झंडे गाड़ दिए

एडवांस बुकिंग में ही शाहरुख की 'पठान' ने रिकॉर्ड के झंडे गाड़ दिए : Boycott had no effect, Shahrukh's 'Pathan' set records in advance booking itself

Boycott का नहीं हुआ कोई असर, एडवांस बुकिंग में ही शाहरुख की ‘पठान’ ने रिकॉर्ड के झंडे गाड़ दिए

Shahrukh Khan's film Pathan leaked online

Modified Date: January 19, 2023 / 03:48 pm IST
Published Date: January 19, 2023 3:46 pm IST

मुंबई । Shahrukh’s ‘Pathan’ set big records शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में है। फिल्में किंग खान के अलावा दीपिका और जॉन अब्राहम भी दिखाई देने वाली है। पठान साल 2023 में बॉलीवुड की ओर से पहली बड़ी फिल्म है। सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है। सिद्धार्थ ने इससे पहले वार और बैंग बैंग जैसी फिल्म बनाई है। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। पठान की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है।

यह  भी पढ़े : Boycott का नहीं हुआ कोई असर, एडवांस बुकिंग में ही शाहरुख की ‘पठान’ ने रिकॉर्ड के झंडे गाड़ दिए

 Shahrukh’s ‘Pathan’ set big records एडवांस बुकिंग शुरू होने के महज चंद ही घंटों में फिल्म के 18 लाख टिकट्स भी बिक भी चुके हैं। जी हां, इंडियन बॉक्स ऑफिस की ओर से सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग देश के कुछ शहरों में चुपचाप शुरू कर दी गई है। साथ ही फिल्म के टिकट्स तेजी से बिकने भी लगे हैं। इतना ही नहीं, एक और ट्वीट में बताया गया है कि फिल्म के टिकट्स भारी कीमत में भी तेजी से बिक रहे हैं।

 ⁠

 

यह  भी पढ़े : Boycott का नहीं हुआ कोई असर, एडवांस बुकिंग में ही शाहरुख की ‘पठान’ ने रिकॉर्ड के झंडे गाड़ दिए


लेखक के बारे में