BUSINESSMEN RAJKUNDRA GOING TO ACT ON FILMS:मुंबई : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति आज कुंदरा ने अब पोर्नोग्राफी के बाद एक्टिंग की तरफ रुख किया है आपको बता दे कि लम्बे वक़्त से पोर्न फिल्म बनाने को लेकर बिज़नेस मैन राज कुंद्रा पर लम्बे वक़्त से कोर्ट केस चलते आ रहा है जिसके वजह से राज को करीबन 64 दिनों तक जेल की हवा खानी पड़ी थी। जिसके बाद अब अपने जेल के अनुभव को शेयर करते हुए बिज़नेस मैन राज कुंदरा ने ‘यूटी नंबर 69’ नाम की एक फिल्म बनाई है जिसमे वे खुद एक्टिंग करते हुए नज़र आएंगे।
यह भी पढ़े:Chhattisgarh-Madhya Pradesh Corona Update: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार
BUSINESSMEN RAJKUNDRA GOING TO ACT ON FILMS: राज कुंद्रा की फिल्म ‘यूटी नंबर 69’ की शूटिंग मुंबई में ही की गई है जिसमे राज कुंद्रा के आवला कोई भी अभिनेता नहीं है आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग राज ने चोरी छुपे की है जिसकी वजह से शूटिंग की खबर ज्यादा लोगों को नहीं थी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के सब-अर्बन इलाके मीरा रोड में स्थित डब्बा फैक्ट्री में की गई थी। फिल्म का टाइटल आर्थर रोड जेल की उस बैरक से संबंधित है, जहां राज कुंद्रा बतौर कैदी थे। फिल्म की शूटिंग महज 18 दिनों में पूरी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के लिए राज कुंद्रा ने डब्बा फैक्ट्री को आर्थर रोड जेल में तब्दील कर दिया है.. यह फिल्म बन कर कम्पलीट हो गई है इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर बेचने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़े: खरीफ बुवाई में देरी के लिए असमान मानसून जिम्मेदार, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं: विशेषज्ञ