केजीएफ और पुष्पा का रिकॉर्ड तोड़ने आ रहा ‘CAPTAIN MILLER’, धनुष का FIRST LOOK देखकर रॉकी भाई को भुल जाओगे…

केजीएफ और पुष्पा का रिकॉर्ड तोड़ने आ रहा ‘CAPTAIN MILLER’, धनुष का FIRST LOOK देखकर रॉकी भाई को भुल जाओगे...

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 05:15 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 05:18 PM IST

मुंबई । तमिल सुपरस्टार धनुष ने अपनी अपकमिंग फिल्म कैप्टन मिलर का पहला लुक शेयर किया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में गर्दा उड़ा दिया है। धनुष का ये अवतार फेैंस को काफी भा रहा है। ये फिल्म 2023 के अंत तक रिलीज होगी। हालांकि इस रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। इस फिल्में डॉ शिवराजकुमार, संदीप किशन और प्रियंका मोहन भी अहम रोल में दिखाई देने वाले है। कैप्टन मिलर एक फुल ऑन एक्शन फिल्म होने वाला है। जिसे तमिल के साथ साथ हिंदी और साउथ के सभी भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा।