कैप्टन मिलर के टीजर ने मचाया धमाल, जोरदार एक्शन करते दिखे सुपरस्टार धनुष...
मुंबई । तमिल सुपरस्टार धऩुष की नई फिल्म कैप्टन मिलर की टीजर रिलीज हो गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है। कैप्टन मिलर के टीजर में धऩुष का धांसू अवतार को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। 1 मिनट 33 सेकंड का यह टीजर फुल ऑन एक्शन से भरपूर है। धनुष केजीएफ और पुष्पा फिल्म की तरह रॉ एंड रफ लुक में नजर आ रहे है। टीजर के पीछे बजने वाला बीजीएम काफी तगड़ा है। जो इस एक्शन पैक्ड टीजर को क्लासी और मासी बनाने का काम करता है।
टीजर में प्रियंका मोहन और संदीप किशन की भी झलक देखने को मिलती है। कन्नड़ सुपरस्टार फिल्म में धनुष के बड़े भाई का रोल प्ले कर रहे है। इस फिल्म में धनुष के बाद उनका लुक काफी शानदार है। कैप्टन मिलर की कहानी आजादी के पहले है। ऐसे मे धनुष का कैरेक्टर अंग्रेजो से लड़ता हुआ दिखाई देता है। फिल्म में धनुष शायद स्वतंत्रता सेनानी का रोल प्ले कर रहे है। कैप्टन मिलर 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
Read more : भूस्खलन प्रभावित लोगों को यहां की राज्य सरकार देगी घर, सीएम ने किया ऐलान