‘दीया और बाती हम’ की मशहूर एक्ट्रेस के जीवन में टूटा दुखों का पहाड़, पति संग अपने रिश्ते को लेकर कही ऐसी बातें, सुनकर नहीं होगा यकीन
Charu Asopa and Rajeev Sen's relationship: चारु असोपा ने राजीव सेन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चारु असोपा ने एक इंटरव्यू में पति राजीव संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है, कि शादी के बाद से ही उनके और राजीव के बीच इश्यूज थे। लड़ाई होते ही वह उन्हें छोड़कर चले जाते थे और उन्हें कॉलिंग व सोशल मीडिया से ब्लॉक कर देते थे। इतना ही नहीं, वह चारु पर शक भी करते थे।
Charu Asopa Sexy Video Viral
नई दिल्ली। Charu Asopa and Rajeev Sen’s relationship: ‘दीया और बाती हम’ की टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने 2019 में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। कई बार उनके अलग होने की खबर ने चर्चा बटोरी हैं और एक बार फिर ये लाइमलाइट में बना हुआ है। गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ हुए चारु और राजीव ने एक बार फिर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
‘Adipurush’ की मां सीता ने दिखाया अप्सरा अवतार, ऑफ शोल्डर ब्लाउज और डिजाइनर साड़ी में ढाया कहर
चारू ने रिश्तों से कोड़ी चुप्पी
Charu Asopa and Rajeev Sen’s relationship: दरअसल, चारु ने राजीव पर मारपीट और गाली देने तो वहीं पति राजीव ने उन्हें मेंटल कहकर एक-दूसरे पर आरोप लगाया था। वहीं अब एक बार फिर चारु असोपा ने राजीव सेन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। चारु असोपा ने एक इंटरव्यू में पति राजीव संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है, कि शादी के बाद से ही उनके और राजीव के बीच इश्यूज थे। लड़ाई होते ही वह उन्हें छोड़कर चले जाते थे और उन्हें कॉलिंग व सोशल मीडिया से ब्लॉक कर देते थे। इतना ही नहीं, वह चारु पर शक भी करते थे।
को-एक्टर्स को मैसेजेस करते थे राजीव
Charu Asopa and Rajeev Sen’s relationship: चारु असोपा ने बताया कि, जब राजीव ने उन्हें तीन महीने के लिए छोड़ा था। तब उन्होंने ऑडिशन देना शुरू किया और उन्हें उस वक्त ‘अकबर का बल बीरबल’ शो मिला। एक्ट्रेस ने कहा, “शादी के बाद मुझे ये शो मिला और मैंने सब छोड़कर काम करना शुरू कर दिया, फिर अचानक से एक दिन राजीव आ गए। मैं उनसे प्यार करती थी तो सब ठीक हो गया। जब मैं काम पर जाया करती थी तो उन्होंने मेरे को-एक्टर्स को मैसेजेस किए कि, वह मुझसे दूर रहें, मेरे लिए वहां पर काम करना मुश्किल हो गया।
Big Boss 16: अब इन दो कंटेस्टेंट के रिश्तों पर उठे सवाल, खुल सकती है और भी लोगों की पोल..!
राजीव की वजह से शो से हुई रिप्लेस
Charu Asopa and Rajeev Sen’s relationship: चारु असोपा ने ये भी बताया कि, इसी की वजह से उन्हें उस शो से रिप्लेस कर दिया गया। एक्ट्रेस ने कहा, कि बात प्रोड्यूसर तक पहुंच गई थी, सबके मन में आ गया कि, ये प्रॉब्लम क्रिएट कर सकती है तो वहां से मुझे रिप्लेस कर दिया गया, फिर मैंने यूट्यूब पर फोकस किया। चारू ने कहा कि उनका बात-बात पर मुझ पर शक करना, मैं ऑडिशन के लिए जाती थी तो वह बड़े-बड़े मैसेजेस कर देते थे कि, मुझे पता है कि तुम क्या कर रही हो।

Facebook



