पति को लेकर टीवी एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान, रिश्ते खराब होने के बाद ये हसीना हुई जमकर ट्रोल

Charu Asopa enjoyed leaving her husband दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं, जबकि चारु असोपा बेटी जियाना के साथ मुंबई में हैं।

पति को लेकर टीवी एक्ट्रेस ने दिया बड़ा बयान, रिश्ते खराब होने के बाद ये हसीना हुई जमकर ट्रोल

Charu Asopa enjoyed leaving her husband

Modified Date: January 4, 2023 / 09:28 pm IST
Published Date: January 4, 2023 9:28 pm IST

Charu Asopa enjoyed leaving her husband: मुंबई। राजीव सेन बहन सुष्मिता सेन के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं, जबकि चारु असोपा बेटी जियाना के साथ मुंबई में हैं। तलाक की खबरों के बीच राजीव परिवार के साथ दुबई में जश्न में डूबे हुए हैं तो वहीं चारु असोपा बेटी जियाना के साथ जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच चारु ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ ऐसा कैप्शन लिखा है कि वो लोगों का ध्यान खींच रहा है। इन फोटोज में चारु अकेले बैठकर मुस्कुराती हुई दिखीं।

Read more: ये है इस साल का सबसे नया 5G स्मार्टफोन, मिनटों में होगा फुल चार्ज, लॉन्चिंग डेट के साथ जानिए और क्या है खासियत… 

मुस्कुराती दिखीं चारु असोपा

चारु असोपा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में चारु असोपा अकेले पुराने से घर के बाहर बैठी हुई हैं। एक्ट्रेस ने ग्रे कलर का पजामा और जैकेट पहना हुआ है। साथ ही बालों को ओपन किया है। इसे पहनकर चारु चिल करती हुई नजर आ रही हैं।

 ⁠

बेटी के साथ दिखीं बेहद खुश

Charu Asopa enjoyed leaving her husband: फोटो में चारु मुस्कुरा रही हैं और कैमरे की तरफ नहीं, बल्कि कहीं और देख रही हैं। इस फोटो को चारु ने जैसे ही शेयर किया तो ये मिनटों में वायरल हो गई। इस फोटो के साथ लिखा कैप्शन भी वायरल हो रहा है। चारु असोपा ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरा दिल मुस्कुरा रहा है।’

Read more: एक्ट्रेस ने 40 बार ठुकराया पति का प्रपोजल, बोली- इस वजह से शादी के लिए नहीं थी तैयार 

आपको बता दें, राजीव सेन से तलाक की खबरों के बीच चारु ने यूट्यब चैनल पर कई वीडियो शेयर किए थे, जिसमें चारु कई बार रोती हुई और परेशान दिखींं। ऐसे में चारु को इस तरह से खुद को संभालते हुए देख उनके फैंस काफी खुश हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में