Maya Ke Paati: प्यार के खूबसूरत अहसास से भींगी है छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मया के पाती..’, सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज

Maya Ke Pati: प्यार के खूबसूरत अहसास से भींगी है छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मया के पाती..', सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज

  •  
  • Publish Date - March 8, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - March 8, 2025 / 10:33 PM IST

Maya Ke Pati| Photo Credit: @bhupesh08_

HIGHLIGHTS
  • 21 मार्च को रिलीज होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मया के पाती'
  • प्यार के खूबसूरत अहसास से भींगी है छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मया के पाती..'
  • जे नूतन पंकज ने किया है 'मया के पाती' का निर्देशन

Maya Ke Pati: प्यार के खूबसूरत अहसास से भींगी एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मया के पाती’ 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है। छत्तीसगढ़ के मल्टीप्लेक्स से लेकर करीब 35 सिंगल स्क्रीन पर रीलिज होने वाली इस फिल्म में प्यार को अलग अंदाज में दर्शकों के सामने रखा गया है। छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशन इस फिल्म की जान हैं। इसे लेकर फिल्म के मेकर से लेकर स्टार कास्ट भी काफी उम्मीद जता रहे हैं।

Read More: Week 8 TRP Rating List 2025: फिर धड़ाम हुई अनुपमा.. नंबर-1 से रह गई पीछे, यहां देखें इस हफ्ते की टॉप 10 में किसने बनाई जगह 

 प्रेस क्लब में रिलीज हुआ ट्रेलर 

रायपुर के प्रेस क्लब में आज इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। खूबसूरत संवाद, प्यार के जज्बात और कॉमेडी के पुट को देखकर लगता है फिल्म काफी मनोरंजक और साफ सुथरी है, जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है। ट्रेलर रीलिज के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर जे नूतन पंकज के अलावा, हीरो भूपेश लिलहार, किशन सेन और हीरोइन काजल सोनबर, श्रुति सिंह मौजूद रहीं।

Read More: Anupama Upcoming Spoilers Story: कौन है राघव… जो अनुपमा की जिंदगी में लाने वाला है भूचाल, सेंट्रल जेल में होगी मुलाकात 

डायरेक्टर ने  युवाओं को दिया मैसेज

डायरेक्टर जे नूतन पंकज ने बताया कि, इस फिल्म के जरिए युवाओं के लिए एक मैसेज भी है कि प्यार जीना सिखाता है और प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं, बल्कि दूर होकर भी उसे खुशी देने का भी नाम हैं। फिल्म में कैमरा टीम ने शानदार काम किया है। सात गाने भी हैं, जो बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाले हैं। फिल्म के लीड रोल करने वाले कलाकार भी इस फिल्म की सफलता को लेकर काफी उम्मीद जता रहे हैं।

 

'मया के पाती' फिल्म कब रिलीज़ होगी?

फिल्म 'मया के पाती' 21 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है।

यह फिल्म किसके द्वारा डायरेक्ट की गई है?

इस फिल्म का निर्देशन जे नूतन पंकज ने किया है।

फिल्म 'मया के पाती' में किस विषय पर ध्यान केंद्रित किया गया है?

फिल्म प्यार के खूबसूरत अहसास को अलग अंदाज में दर्शाती है और यह युवाओं के लिए एक संदेश देती है कि प्यार सिर्फ पाने का नहीं, बल्कि दूर होकर भी खुशी देने का नाम है।

'मया के पाती' फिल्म किस-किस जगह पर रिलीज़ होगी?

यह फिल्म छत्तीसगढ़ के मल्टीप्लेक्स और करीब 35 सिंगल स्क्रीन थिएटरों पर रिलीज़ होगी।