मुंबई । मेगास्टार चिरंजीवी इन दिनों गॉडफॉदर मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं। चिरंजीवी कि ये फिल्म मलयाली सुपरस्टार मोहन लाल की लूसिफर की रीमेक हैं। इस फिल्म के जरिए सुपर स्टार सलमान खान तेलुगु इंड्रस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म में वे स्पेशल कैमियो रोल में नजर आन वाले हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : सेना का लड़ाकू विमान हुआ क्रैश, दो पायलेट थे सवार, मची अफरा तफरी
सलमान खान के इसी रोल को लेकर आमिर खान ने एक चौंकाने वाला बयान दिया हैं। आमिर ने मेगास्टार चिरंजीवी से मजाकिया लहजे में बात करते हुए कहा उन्होंने फिल्म ‘गॉडफादर’ में रोल के लिए उनसे संपर्क क्यों नहीं किया और उनके बजाय सलमान खान को लिया। इस पर चिरंजीवी ने जवाब देते हुए कहा कि इस किरदार को दिल और दिमाग जरूरत नहीं थी बल्कि अच्छी फिजिक वाले शख्स की जरूरत थी इसलिए वह सलमान खान के पास गए।