Dinesh Phadnis News: CID के फेमस अभिनेता का निधन, टीवी जगत में छाई शोक की लहर
Dinesh Phadnis News: CID के फेमस अभिनेता का निधन, टीवी जगत में छाई शोक की लहर CID Actor Dinesh Phadnis Passes Away
CID Actor Dinesh Phadnis, ‘Freddy,’ Passes Away at 57
CID Actor Dinesh Phadnis Passes Away: नई दिल्ली। सोनी टीवी पर लंबे समय तक आने वाले लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी (CID) में ‘फ्रेड्रिक्स’ का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस (CID Actor Dinesh Phadnis Passes Away) का निधन हो गया। अभिनेता के निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई हुई है।
बता दें कि दिनेश (CID Actor Dinesh Phadnis Passes Away) पिछले कई दिनों से दिनेश फडनिस बीमार चल रहे थे। उनकी हालत गंभीर थी और वे अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और लीवर डैमेज से लड़ाई लड़ रहे थे।
Read More: Nikki Tamboli Hot Pic: फ्लोरल ब्रालेट टॉप पहन निक्की तंबोली ने दिए कातिलाना पोज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश फडनिस उर्फ ‘फ्रेड्रिक्स’ (CID Actor Dinesh Phadnis Passes Away) निधन कल रात यानी 4 दिसंबर को हुआ। वहीं, उनका अंतिम संस्कार आज 5 दिसंबर को होगा। सीआईडी की पूरी स्टार कास्ट इस समय उनके घर पर मौजूद है।

Facebook



