Controversy started due to Mithun's film 'Prajapati' not getting a place in the cinema center Nandan
कोलकाता। Bengal Prajapati controversy: बंगाली फिल्म ‘प्रजापति’ को यहां क्रिसमस के सप्ताह में सरकारी फिल्म परिसर नंदन में जगह नहीं मिलने से विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म में गुजरे जमाने के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती और टॉलीवुड नायक एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव अहम भूमिका में हैं।
अंगूठे पर बने ऐसे निशान वाले व्यक्ति नए साल पर बनने जा रहे धनवान, हर तरफ से होगी पैसों की बारिश
विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि फिल्म को नंदन के लिए नहीं चुना गया क्योंकि इसमें मिथुन चक्रवर्ती एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म के सह-निर्माता देव उर्फ दीपक अधिकारी ने इन विवादों से दूरी बनाते हुए कहा कि फिल्म पहले से ही राज्य भर में कई सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स पर दिखाई जा रही है और इसे दर्शकों की ‘बहुत अच्छी प्रतिक्रिया’ मिल रही है।
Job Recruitment 2022 : ONGC में इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलगी मोटी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई
तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा, ‘‘ अगर हमारी इस फिल्म को सूची में शामिल किया जाता तो अच्छा होता। आशा है कि जहां तक नंदन में जगह मिलने का संबंध है, मेरी अगली फिल्म को यह स्थान मिलने की संभावना है। ’’ नंदन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मित्रा चटर्जी ने कहा, ‘‘ हमारे पास इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है। हमारी एक निष्पक्ष नीति है, हम अच्छे बंगाली सिनेमा को बढ़ावा देते हैं और हम हमेशा उस समय हॉल की उपलब्धता के आधार पर ऐसी फिल्मों को समायोजित करने का प्रयास करते हैं। ’’