Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
नई दिल्ली। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कई सालों से टीवी पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। दर्शक सबसे ज्यादा जेठालाल के परिवार को देखना पसंद करते हैं खासतौर पर उनकी पत्नी दयाबेन को। हलांकि बीते काफी वक्त से दयाबेन शो में नजर नहीं आ रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया था। उनके जाने को बाद से ही दर्शक उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब दयाबेन की एक तस्वीर सामने आई जिसकी बाद से एक बार फिर से सोशल मीडिया पर उनके आने की खबरें चर्चा में हैं।
read more: गर्लफ्रेंड के चीखने पर बॉयफ्रेंड देता था ऐसी ‘सजा’! कपल ने शेयर की अनोखी कहानी
‘तारक मेहता…’ की दयाबेन यानी दिश वकानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर उनके शो में आने की खबर को फिर से हवा मिल गई है। इस तस्वीर में दिशा वकानी अकेले नहीं बल्कि उनके रील लाइफ ओर रियल लाइफ भाई सुंदर नजर आ रहे हैं। दयाबेन और सुंदर की ये तस्वीर होकी रंग में रंगी हुई है। इस तस्वर में दोनों के चेहरे पर रंग साफ देखा जा सकता है। वहीं इसे शेयर करते हुए दिशा वकानी ने कैप्शन में लिखा, ‘होली आ रही है…।’
read more: शादी करके पति ने किया सेक्स से इनकार, महिला ने की थाने में शिकायत, जानें क्या है माजरा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस तस्वीर को हलांकि फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस फोटो को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर दयाबेन की शो में एंट्री को लेकर फिर से कयास लगाना शुरू कर दिया है। फैंस को ऐसा लग रहा है कि दयाबेन होले के करीब या उसके बाद शो में फिर से धमाकेदार एंट्री करेंगी। इस तस्वीर में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘होली के बाद आ जाना ना प्लीज…।’