Dhurandhar OTT Release Controversy/Image Credit: Ranveer Singh Instagram
Dhurandhar OTT Release Controversy: मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ अब OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी। 30 जनवरी, शुक्रवार को फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को 29-30 जनवरी की दरम्यानी रात को OTT पर रिलीज किया गया। (Dhurandhar OTT Release Controversy) फैंस इस फिल्म को दोबारा देखने के लिए नेटफ्लिक्स पर टूट पड़े हैं। वहीं जिन लोगों को सिनेमाघरों में इसे देखने का मौका नहीं मिला था, उन्होंने भी तमिल और तेलुगु में डब की गई इस हिंदी फिल्म को देखा। हालांकि, फिल्म को देखने के बाद लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, फिल्म को अनकट वर्जन मे रिलीज नहीं किया गया है। दरअसल ‘ए’ रेटिंग वाली इस फिल्म के ओटीटी रिलीज पर 10 मिनट के सीन काट दिए गए हैं जिससे बवाल मच गया है।
Dhurandhar OTT Release Controversy: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ओटीटी पर ‘धुरंधर’ स्ट्रीमिंग शुरू होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की आलोचनाओं और शिकायतों की बाढ़ आ गई। इसमें फैंस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डायलॉग्स को म्यूट करने, गाली-गलौज वाली भाषा को सेंसर करने और फिल्म के कुल 10 मिनट काटने का आरोप लगाया है। (Dhurandhar OTT Release Controversy) फिल्म के सीन काटने से फैंस ने अपने हैंडल पर कहा कि उन्हें थिएटर में रिलीज़ के बाद एक अनसेंसर्ड वर्जन की उम्मीद थी। कई यूज़र्स ने 18 साल से ज़्यादा उम्र वालों के प्लेटफॉर्म पर एक एडल्ट फिल्म को सेंसर करने के लॉजिक पर भी सवाल खड़े किए हैं।
Dhurandhar OTT Release Controversy: फिल्म ‘धुरंधर’ के सेंसर होने पर फैंस भड़क गए हैं और सोशल मीडिया में जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप फिल्म को ए सर्टिफिकेट देते हैं लेकिन आपने शब्दों को म्यूट/सेंसर कर दिया है! जैसे कि हम 5 साल के बच्चे हैं या क्या? इस ऐप पर हर कोई 18 साल से ऊपर का है, बहुत सारे कट्स (Dhurandhar OTT Release Controversy) और सेंसरिंग वाली फिल्म देखने का कोई मतलब नहीं है। आप बस उससे नेचुरल रॉ वाइब छीन रहे हैं.” एक और यूजर ने लिखा, ” धुरंधर नेटफ्लिक्स पर म्यूट डायलॉग्स + सेंसर की हुई गालियों के साथ। अगर OTT हमें अनकट वर्जन नहीं दे रहा है, तो कौन देगा?” कई और ने भी ऐसे ही कमेट्स किए हैं।
Dhurandhar OTT Release Controversy: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, आदित्य धर द्वारा निर्मित फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर (Dhurandhar OTT Release Controversy) रिलीज हुई थी। थिएट्रिकल रन के दौरान ताबड़तोड़ कमाई करने के 8 हफ़्ते बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। डिजिटल रिलीज़ के बाद, मेकर्स अब ‘धुरंधर पार्ट 2’ की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं, जो 19 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।