शादी के कुछ घंटों के भीतर ही मशहूर सिंगर की हुई मौत, पत्नी ने भावुक होकर शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘अब मैं चाहती हूं कि…’

Death of famous singer Jake Flint एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, मशहूर सिंगर जेक फ्लिंट की मौत हो गई है|

शादी के कुछ घंटों के भीतर ही मशहूर सिंगर की हुई मौत, पत्नी ने भावुक होकर शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘अब मैं चाहती हूं कि…’

Death of famous singer Jake Flint

Modified Date: December 4, 2022 / 08:10 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:10 am IST

Death of famous singer Jake Flint : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, मशहूर सिंगर जेक फ्लिंट की मौत हो गई है। उनकी यह मौत शादी के चंद घंटो बाद ही हो गई। उनकी इस मौत से हर कोई हैरान है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पत्नी का बुरा हाल है।

Read more: धमाके से दहला स्कूल, 15 लोगों की मौत, 27 घायल, नमाज के दौरान हुआ ​बड़ा विस्फोट 

 ⁠

Death of famous singer Jake Flint : सिंगर की पत्नी की भावुक फेसबुक पोस्ट आपका सीना चीर देगी। जेक की पत्नी ब्रेंडा फ्लिंट ने लिखा, होना तो यह चाहिए था कि अभी हम शादी की तस्वीरें देख रहे होते, लेकिन मुझे वो कपड़े चुनने हैं, जिनमें मेरे पति को दफन किया जाना है। इतना दर्द तो नहीं मिलना चाहिए था। मेरा दिल चला गया है। मैं चाहती हूं वह वापस आएं मैं अब और नहीं सह सकती। मुझे उनकी जरूरत है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में