Deepika Padukone viral photos दीपिका पादुकोण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, फैंस को उनकी यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
Deepika Padukone in yellow saree दीपिका पादुकोण तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही थी क्योंकि उसने अपने पोज़ को पूरी तरह से निभाया। पीले, नीले, हरे और गुलाबी रंग की खूबसूरत साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
241281463_365519278595279_6415842810426770805_n
241307030_1028391157971934_7772462916119484656_n
241313331_914469309152494_4505157805905535575_n
Deepika Padukone latest pics दीपिका ने साड़ी को गहरे पीले रंग के ब्लाउज के साथ जोड़ा जो उनके लुक को चार चांद लगा रहा था। उन्होंने अपने आउटफिट को स्टेटमेंट ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया। अपने बालों को एक बन में बांध कर अपने लुक को कंप्लीट किया है। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
241314493_419999056496881_1964505653076524489_n
Deepika Padukone hot एक्ट्रेस ने अपने नई फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जो देखते ही देखते वायरल हो गयी है। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )
Deepika Padukone photos दीपिका पादुकोण की चॉइस हमेशा ही कमल रही है हमेशा एक्ट्रेस का लुक लोगो के होश उदा देता है फिर चाहे बात ग्लैमरस रेड कार्पेट इवेंट हों, कैजुअल पब्लिक अपीयरेंस, या एथनिक एथनिक लुक्स, दीपिका पादुकोण का लुक हर जगह कमल का होता है। (फोटो साभार : Instagram @deepikapadukone )